Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Lalit Modi expressed displeasure over Rahul Gandhi's statement, said - will go to British court
{"_id":"6425473bb9047635050e84f1","slug":"lalit-modi-expressed-displeasure-over-rahul-gandhi-s-statement-said-will-go-to-british-court-2023-03-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Modi Surname Controversy: राहुल गांधी के बयान पर ललित मोदी की धमकी, बोले- ब्रिटिश कोर्ट तक जाऊंगा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Modi Surname Controversy: राहुल गांधी के बयान पर ललित मोदी की धमकी, बोले- ब्रिटिश कोर्ट तक जाऊंगा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 30 Mar 2023 03:01 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि किस आधार पर उन्हें "भगोड़ा" कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं।
आईपीएल के संस्थापक ललित मोदी ने गुरुवार को राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस नेता को उनके 'मोदी सरनेम' वाले बयान और भगोड़ा कहे जाने को लेकर ब्रिटिश कोर्ट में जाएंगे। राहुल गांधी ने 2019 में राफेल सौदे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए 59,000 करोड़ रुपये के सौदे में गड़बड़ी का आरोप लगाया और 'मोदी सरनेम' को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी। कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था, "कैसे सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी है।"
सूरत कोर्ट ने इस मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद उन्हें लोकसभा के सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया है।
ललित मोदी ने इस मामले में एक के बाद एक कई ट्वीट किए। उन्होंने लिखा कि किस आधार पर उन्हें "भगोड़ा" कहा जा रहा है और कहा कि उन्हें कभी भी दोषी नहीं ठहराया गया है और इसलिए वह एक सामान्य नागरिक हैं। इसके अलावा, उन्होंने विपक्षी नेताओं को फटकार लगाई और प्रतिशोध का आरोप लगाया।
i see just about every Tom dick and gandhi associates again and again saying i ama fugitive of justice. why ?How?and when was i to date ever convicted of same. unlike #Papu aka @RahulGandhi now an ordinary citizen saying it and it seems one and all oposition leaders have nothing…
ललित ने लिखा "मैं टॉम डिक और गांधी के लगभग हर सहयोगी को बार-बार यह कहते हुए देखता हूं कि मैं भगोड़ा हूं। क्यों? कैसे? और मुझे आज तक कब दोषी ठहराया गया था? पप्पू उर्फ राहुल गांधी के विपरीत, मैं अब एक सामान्य नागरिक यह कह रहा हूं।" ऐसा लगता है कि सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए और कुछ नहीं है, इसलिए वे भी या तो गलत जानकारी रखते हैं या सिर्फ बदले की भावना रखते हैं।"
not even a penny to date has been proven i took in last 15 years. but what is clearly proven i created the greatest #sporting event in this world that has generated close to 100 billion dollars. let not 1 one #congress leader forget that from early 1950's the #modi-family has…
ललित मोदी ने कहा, "मैंने राहुल गांधी को तुरंत यूके में अदालत में ले जाने का फैसला किया है। मुझे यकीन है कि उन्हें कुछ ठोस सबूतों के साथ आना होगा। मैं उन्हें खुद को पूरी तरह से मूर्ख बनते देखने के लिए उत्सुक हूं।"
कई कांग्रेसी नेताओं को टैग करते हुए और आरोप लगाते हुए कि ये सभी संपत्तियों की निगरानी करते हैं, ललित मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "मैं पता और फोटो आदि भेज सकता हूं। भारत के लोगों को मूर्ख मत बनाओ, जो असली बदमाश हैं। गांधी परिवार ने इसे ऐसा बना दिया है जैसे वे हमारे देश पर शासन करने के हकदार हैं। हां, जैसे ही आप कड़े उत्तरदायी कानून पारित करेंगे, मैं वापस आ जाऊंगा।"
“आज तक एक पैसा भी साबित नहीं हुआ है कि मैंने पिछले 15 सालों में लिया। लेकिन जो स्पष्ट रूप से सिद्ध हो गया है वह यह है कि मैंने इस दुनिया में सबसे बड़ी खेल लीग बनाई है जिसने करीब 100 अरब डॉलर कमाए हैं। कांग्रेस के एक भी नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि मोदी परिवार ने 1950 के दशक की शुरुआत से उनके लिए और हमारे देश के लिए इतना कुछ किया है जिसकी वे कभी कल्पना भी नहीं कर सकते। मैंने भी, जितना वे सपने में भी नहीं सोच सकते, उससे कहीं अधिक किया है। इसलिए अपने ही गांधी परिवार की तरह भारत के दागी लुटेरों को भोंकते रहो।'
2019 में, ललित मोदी ने चुनावी रैलियों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाते हुए उनकी "सभी मोदी चोर हैं" टिप्पणी के लिए राहुल गांधी पर मुकदमा करने की धमकी दी। "राहुल गांधी कहते हैं 'सभी मोदी चोर हैं। खैर, मैं उन्हें यूके में अदालत में ले जाऊंगा। लेकिन वास्तविकता यह है कि दुनिया जानती है कि भारत की पांच दशकों की दिन दहाड़े लूट किसी और ने नहीं बल्कि गांधी परिवार ने की थी।'
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।