Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Kamran Akmal announces retirement from all forms of cricket; Days after being named Pakistan selector
{"_id":"63e27ba43c966225fa2caba5","slug":"kamran-akmal-announces-retirement-from-all-forms-of-cricket-days-after-being-named-pakistan-selector-2023-02-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"PCB: पाकिस्तान को 2009 विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, हाल ही में बने हैं PAK टीम के चयनकर्ता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
PCB: पाकिस्तान को 2009 विश्व कप जिताने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, हाल ही में बने हैं PAK टीम के चयनकर्ता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 07 Feb 2023 10:12 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें नेशनल सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा बनाया है। चयनकर्ता बनने के बाद अब अकमल ने संन्यास का एलान किया। अकमल पिछले काफी समय से टीम से बाहर चल रहे थे।
अकमल ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि वह तत्काल प्रभाव से क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं, क्योंकि उन्होंने कोचिंग को भी प्रोफेशन के तौर पर चुन लिया है। उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोचिंग को चुनने के बाद और चयनकर्ता बनने के बाद आप क्रिकेट खेलने पर ध्यान दे पाएंगे। अकमल 2009 में टी20 विश्व कप जीतने वाली पाकिस्तानी टीम का भी हिस्सा रहे थे।
ईशांत के साथ कामरान की भिड़ंत काफी चर्चाओं में रही थी
अकमल ने पाकिस्तान के लिए 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में हिस्सा लिया। टेस्ट में उनके नाम 30.79 की औसत से 2648 रन, वनडे में 26.1 की औसत से 3236 रन और टी20 में 119.64 के स्ट्राइक रेट से 987 रन हैं। टेस्ट में अकमल छह शतक और 12 अर्धशतक, वनडे में पांच शतक और 10 अर्धशतक और टी20 में पांच अर्धशतक हैं।
अकमल ने पाकिस्तान के लिए नवंबर 2002 में डेब्यू किया था। यह जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 26 अगस्त 2010 को खेला था। वहीं, वनडे में अकमल ने 23 नवंबर 2002 को जिम्बाब्वे के खिलाफ ही डेब्यू किया था। आखिरी वनडे उन्होंने 11 अप्रैल 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वहीं, टी20 डेब्यू अकमल ने 2006 में किया था और पाकिस्तान के लिए आखिरी टी20 2017 में खेला।
एकबार कामरान गौतम गंभीर से भी भिड़ गए थे
2017 में ही अकमल को टीम से ड्रॉप किया गया था और फिर वह कभी वापसी नहीं कर सके। इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जल्मी ने आठवें सीजन में भी उन्हें ड्रॉप कर दिया और फिर बतौर कोच साइन किया। अकमल रिश्ते में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के भाई हैं। कामरान अकमल के भाई उमर अकमल भी पाकिस्तान के लिए खेल चुके हैं।
कामरान अकमल का कहना है कि उनके मन में बाबर के लिए काफी इज्जत है। उन्होंने कहा- वह हमारे महान बल्लेबाजों में से एक हैं और जल्मी में चयनकर्ता और कोच के रूप में मेरा काम एक कप्तान और एक बल्लेबाज के रूप में खुद को बेहतर बनाने में बाबर की मदद करना है। हालांकि, मुझे नहीं लगता कि उनकी बल्लेबाजी में कोई खामी है, जो हमने इतने सालों में देखी है।
कामरान अकमल और उमर अकमल
कामरान ने कहा कि उनके छोटे भाई उमर अकमल को लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और फिर से राष्ट्रीय टीम में चयन के लिए अपनी फिटनेस भी साबित करनी होगी। उमर अकमल 2019 से पाकिस्तान टीम से बाहर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।