Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Josh Hazlewood reveals Australian Players love to Hate Cheteshwar Pujara as he put big price on his wicket
{"_id":"6422dd6bdae8ac770e04331d","slug":"josh-hazlewood-reveals-australian-players-love-to-hate-cheteshwar-pujara-as-he-put-big-price-on-his-wicket-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: भारत के इस स्टार बल्लेबाज से चिढ़ते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जोश हेजलवुड ने किया खुलासा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: भारत के इस स्टार बल्लेबाज से चिढ़ते हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जोश हेजलवुड ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 28 Mar 2023 05:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने बताया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को चेतेश्वर पुजारा से काफी नफरत हैं, क्योंकि वह टिककर खेलते हैं और आउट नहीं होते हैं।
चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली
- फोटो : सोशल मीडिया
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज को लेकर बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि पुजारा से सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चिढ़ते हैं। हेजलवुड ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा अपने विकेट पर जो कीमत लगाते हैं, वह उन्हें गेंदबाजी करने के लिए सबसे कठिन बल्लेबाजों में से एक बनाता है। उन्हें आउट करने में एक रोमांच होता है। पुजारा ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेला था। हालांकि वह चार मैचों में बड़ा स्कोर नहीं बना सके, लेकिन कई उपयोगी पारियां खेलीं। 35 साल के पुजारा 102 टेस्ट मैचों में 7000 से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं।
हेजलवुड चोट की वजह से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज में भी कोई मैच नहीं खेल पाए थे। हेजलवुड ने खुलासा किया है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पुजारा से नफरत करना पसंद करते हैं।
हेजलवुड ने मंगलवार को आरसीबी पोडकास्ट पर कहा, "गेंदबाजों के लिए (पुजारा को आउट करना) बड़ा रोमांच है। मुझे लगता है कि जब आप उसका विकेट हासिल करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने कुछ बड़ा हासिल कर लिया है। इसका मतलब है कि आपने बहुत मेहनत की है। चाहे वह (पुजारा) की पांचवीं गेंद हो ... आप पहले से ही पिछले टेस्ट मैचों में उन्हें गेंदबाजी कर चुके हैं, आपने वह सम्मान अर्जित किया है और आप ने वह विकेट हासिल किया है।"
आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 20 विकेट लेने वाले हेजलवुड का इस सीजन खेलना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि पुजारा शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन उनके साथ मैदान में वह कई बार भिड़ चुके हैं। उन्होंने कहा "वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिससे मैंने वर्षों से कुछ झगड़े किए हैं, और विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया में। वह कोई ऐसा व्यक्ति है जिससे ऑस्ट्रेलियाई नफरत करना पसंद करते हैं, लेकिन वह एक शानदार खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि यह टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। जब आप उसे आउट करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपने पूरी मेहनत करके वह विकेट हासिल किया है।"
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।