स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: मुकेश कुमार झा
Updated Fri, 26 Feb 2021 08:32 AM IST
भारत के हाथों तीसरे टेस्ट (डे-नाइट) में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिच को लेकर बयान दिया। हार के बाद मीडिया से बातचीत में रूट ने कहा मोटेरा की पिच टेस्ट क्रिकेट खेलने के सही थी या नहीं यह फैसला खिलाड़ियों को नहीं बल्कि आईसीसी को करना है।
हम निराश हैं, हमने मौके गंवाए- जो रूट
मैच के बाद रूट ने कहा, मुझे लगता है कि यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण था। यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी। मगर इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करेंगे कि यह खेलने के लिए सही है या नहीं। यह आईसीसी का काम है।' इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में हमें जैसी भी परिस्थितियां हों उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम निराश हैं। मुझे लगता है कि हमने मौके गंवाए खासकर पहली पारी में। हमारा स्कोर एक समय 71/2 था और हमारे पास बड़ा स्कोर करने का वास्तव में एक अच्छा मौका था।'
10 विकेट से हारा इंग्लैंड
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए 145 रन के साथ उन्हें 33 रन की मामूली बढ़त मिली। अपनी दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की हालत और खराब थी। 81 रन पर आउट होने के बाद भारत के सामने मेहमानों ने 49 रन का आसान लक्ष्य रखा, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 7.4 ओवर में ही पा लिया और 10 विकेट से भारत की जीत सुनिश्चित की।
भारत के हाथों तीसरे टेस्ट (डे-नाइट) में 10 विकेट से मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने पिच को लेकर बयान दिया। हार के बाद मीडिया से बातचीत में रूट ने कहा मोटेरा की पिच टेस्ट क्रिकेट खेलने के सही थी या नहीं यह फैसला खिलाड़ियों को नहीं बल्कि आईसीसी को करना है।
हम निराश हैं, हमने मौके गंवाए- जो रूट
मैच के बाद रूट ने कहा, मुझे लगता है कि यह पिच काफी चुनौतीपूर्ण था। यह पिच बल्लेबाजी के लिए बेहद मुश्किल थी। मगर इसका फैसला खिलाड़ी नहीं करेंगे कि यह खेलने के लिए सही है या नहीं। यह आईसीसी का काम है।' इंग्लिश कप्तान ने आगे कहा, 'एक खिलाड़ी के रूप में हमें जैसी भी परिस्थितियां हों उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।' उन्होंने आगे कहा, 'हम निराश हैं। मुझे लगता है कि हमने मौके गंवाए खासकर पहली पारी में। हमारा स्कोर एक समय 71/2 था और हमारे पास बड़ा स्कोर करने का वास्तव में एक अच्छा मौका था।'
10 विकेट से हारा इंग्लैंड
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम सिर्फ 112 रन पर सिमट गई। जवाब में भारतीय बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए 145 रन के साथ उन्हें 33 रन की मामूली बढ़त मिली। अपनी दूसरी पारी में तो इंग्लैंड की हालत और खराब थी। 81 रन पर आउट होने के बाद भारत के सामने मेहमानों ने 49 रन का आसान लक्ष्य रखा, जिसे रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर 7.4 ओवर में ही पा लिया और 10 विकेट से भारत की जीत सुनिश्चित की।