लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Jason van der Merwe and Jacob Mulder took sensations riley catch near boundary in European club Match

Video: यूरोपीय क्लब क्रिकेट में पकड़ा गया सबसे शानदार रिले कैच, वन डर मर्वे और मुल्डर ने किया अद्भुत कारनामा

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 26 Mar 2023 05:15 PM IST
सार

क्रिकेट में खास तरह की ट्रेनिंग के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बहुत ऊपर जा चुका है। इस वजह से बाउंड्री लाइन पर कई बेहतरीन कैच पकड़े जा रहे हैं, लेकिन यूरोपीय क्लब क्रिकेट में जो हुआ है, उस पर यकीन करना मुश्किल है। 
 

Jason van der Merwe and Jacob Mulder took sensations riley catch near boundary in European club Match
जेसन वैन डेर मर्वे और जैकब मुल्डर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

यूरोप के क्लब क्रिकेट में एक क्वालिफायर मैच के दौरान ऐसा कैच देखने को मिला, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कैच सीआईवायएमएस क्रिकेट क्लब के जेसन वैन डेर मर्वे और जैकब मुल्डर ने ड्रेक्स के खिलाफ यूरोपीय क्रिकेट क्वालीफायर मुकाबले में पकड़ा। इन दोनों बाउंड्री लाइन के किनारे गजब की फिटनेस, फुर्ती और सूजबूझ दिखाते हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया। 




सीआईवायएमएस के गेंदबाद एडम केनेडी ने फुल टॉस गेंद की और ड्रेक्स के बल्लेबाज अहमद नबी ने इस पर एक शानदार शॉट लगाया। हालांकि, गेंद ने लंबाई कम हासिल की और हवा ऊपर ज्यादा गई। ऐसे में गेंद मिडविकेट बाउंड्री के ठीक बाहर गिरने वाली थी। जेसन वैन डेर मर्वे वहां फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद पकड़ी लेकिन बाउंड्री लाइन पर गिरने से पहले गेंद वापस मैदान के अंदर फेंक दी। तब तक जैकब मुल्डर भी वहां पहुंच चुके थे। मुल्डर ने आगे बढ़कर कैच पकड़ा। हालांकि, वह भी बाउंड्री के बाहर जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने आसानी से गेंद को हवा में उछाला और अंदर आकर गेंद पकड़ी और कैच पूरा किया। 



जब तक मुल्डर ने कैच पूरा किया तब तक मर्वे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर चुके थे। कमेंटेटर भी इस कैच पर यकीन नहीं कर सके। सीआईवायएमएस के खिलाड़ियों ने विकेट का जश्न मनाने हुए वैन डेर मर्व और मुल्डर को घेर लिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


विज्ञापन

इस पर एक यूजर ने लिखा "दूसरे फील्डर को बाउंड्री पार करने और गेंद को उछालकर पकड़ने की जरूरत नहीं थी। यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।"



एक यूजर ने ट्वीट किया, "भाई ने अभी से जश्न मनाना शुरू कर दिया है, जहां दूसरा खिलाड़ी अभी भी कैच पूरा कर रहा था।"



एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा "दूसरा वाला बंदा तो खुद बाउंड्री में गया। वो तो आसानी से पकड़ लिया था फिर बाउंड्री से बॉल को अंदर किया।"

मैच की बात करें तो सीआईवायएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/3 का स्कोर बनाया। जवाब में, ड्रेक्स ने तीन विकेट खोकर चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed