Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Jason van der Merwe and Jacob Mulder took sensations riley catch near boundary in European club Match
{"_id":"6420303ef0f7669438074266","slug":"jason-van-der-merwe-and-jacob-mulder-took-sensations-riley-catch-near-boundary-in-european-club-match-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Video: यूरोपीय क्लब क्रिकेट में पकड़ा गया सबसे शानदार रिले कैच, वन डर मर्वे और मुल्डर ने किया अद्भुत कारनामा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Video: यूरोपीय क्लब क्रिकेट में पकड़ा गया सबसे शानदार रिले कैच, वन डर मर्वे और मुल्डर ने किया अद्भुत कारनामा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sun, 26 Mar 2023 05:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
क्रिकेट में खास तरह की ट्रेनिंग के साथ खिलाड़ियों की फिटनेस का स्तर बहुत ऊपर जा चुका है। इस वजह से बाउंड्री लाइन पर कई बेहतरीन कैच पकड़े जा रहे हैं, लेकिन यूरोपीय क्लब क्रिकेट में जो हुआ है, उस पर यकीन करना मुश्किल है।
यूरोप के क्लब क्रिकेट में एक क्वालिफायर मैच के दौरान ऐसा कैच देखने को मिला, जिस पर यकीन करना मुश्किल है। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह कैच सीआईवायएमएस क्रिकेट क्लब के जेसन वैन डेर मर्वे और जैकब मुल्डर ने ड्रेक्स के खिलाफ यूरोपीय क्रिकेट क्वालीफायर मुकाबले में पकड़ा। इन दोनों बाउंड्री लाइन के किनारे गजब की फिटनेस, फुर्ती और सूजबूझ दिखाते हुए बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।
This has to be one of the craziest catches in recent times - unbelievable stuff. pic.twitter.com/xoPYogVQHb
सीआईवायएमएस के गेंदबाद एडम केनेडी ने फुल टॉस गेंद की और ड्रेक्स के बल्लेबाज अहमद नबी ने इस पर एक शानदार शॉट लगाया। हालांकि, गेंद ने लंबाई कम हासिल की और हवा ऊपर ज्यादा गई। ऐसे में गेंद मिडविकेट बाउंड्री के ठीक बाहर गिरने वाली थी। जेसन वैन डेर मर्वे वहां फील्डिंग कर रहे थे। उन्होंने बेहतरीन डाइव लगाकर गेंद पकड़ी लेकिन बाउंड्री लाइन पर गिरने से पहले गेंद वापस मैदान के अंदर फेंक दी। तब तक जैकब मुल्डर भी वहां पहुंच चुके थे। मुल्डर ने आगे बढ़कर कैच पकड़ा। हालांकि, वह भी बाउंड्री के बाहर जा रहे थे। ऐसे में उन्होंने आसानी से गेंद को हवा में उछाला और अंदर आकर गेंद पकड़ी और कैच पूरा किया।
These types of catches are 3 times worth to watch than those monstrous sixes
जब तक मुल्डर ने कैच पूरा किया तब तक मर्वे विकेट का जश्न मनाना शुरू कर चुके थे। कमेंटेटर भी इस कैच पर यकीन नहीं कर सके। सीआईवायएमएस के खिलाड़ियों ने विकेट का जश्न मनाने हुए वैन डेर मर्व और मुल्डर को घेर लिया। इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Second fielder’s additional effort of touching boundary and catch was not required at all. Clearly sawing off 😂😂😂
एक अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा "दूसरा वाला बंदा तो खुद बाउंड्री में गया। वो तो आसानी से पकड़ लिया था फिर बाउंड्री से बॉल को अंदर किया।"
मैच की बात करें तो सीआईवायएमएस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125/3 का स्कोर बनाया। जवाब में, ड्रेक्स ने तीन विकेट खोकर चार गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।