Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL: Pakistan Wasim Akram says releasing Shubman Gill was KKR's biggest mistake; Team India future captain
{"_id":"647caca831fd60da2b0146ee","slug":"ipl-pakistan-wasim-akram-says-releasing-shubman-gill-was-kkr-s-biggest-mistake-team-india-future-captain-2023-06-04","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL: PAK के वसीम अकरम ने बताई KKR की सबसे बड़ी गलती, बोले- टीम इंडिया के 'फ्यूचर कैप्टन' को निकालना पड़ा भारी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL: PAK के वसीम अकरम ने बताई KKR की सबसे बड़ी गलती, बोले- टीम इंडिया के 'फ्यूचर कैप्टन' को निकालना पड़ा भारी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 04 Jun 2023 08:54 PM IST
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था। शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने उन्हें खरीदा था।
वसीम अकरम ने शुभमन गिल की तारीफ की है
- फोटो : सोशल मीडिया
भारतीय टीम और आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से खेलने वाले शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में धूम मचा दी है। इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच शतक और आईपीएल 2023 में तीन शतक लगाने वाले शुभमन की पूर्व क्रिकेटरों और खेल के कई दिग्गजों ने जमकर तारीफ की है। कुछ दिग्गजों को लगता है कि वह आने वाले समय के बड़े बल्लेबाज हैं। वहीं, कुछ को लगता है कि भारत को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट मिल गया है। इन्हीं चर्चाओं के बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के शुभमन को रिलीज करने के फैसले पर सवाल उठाया है।
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन किया था। शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था। इसके बाद गुजरात ने उन्हें खरीदा था। उस समय केकेआर द्वारा लिए इस फैसले ने कई लोगों को चकित कर दिया था। कई लोगों का मानना है कि अब केकेआर की टीम ज्यादा पछता रही होगी, क्योंकि शुभमन अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गए हैं।
शुभमन गिल
- फोटो : IPL/BCCI
केकेआर के पूर्व कोच रह चुके वसीम अकरम ने गिल के प्रदर्शन पर बात करते हुए कहा- उनके बेसिक्स क्लीय हैं। मुझे नहीं पता कि उनकी पिछली टीम (कोलकाता नाइट राइडर्स) ने उन्हें उनकी क्षमता का अहसास न करते हुए कैसे रिलीज किया। अकरम न केवल एक बल्लेबाज के रूप में शुभमन की क्षमता के कायल हैं, बल्कि यह भी महसूस करते हैं कि वह उस तरह के खिलाड़ी हैं जो भविष्य में अपनी फ्रेंचाइजी के साथ-साथ भारतीय टीम का नेतृत्व कर सकते हैं।
इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा- कोलकाता नाइट राइडर्स को इस बात का अहसास नहीं था कि शुभमन न सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट में बल्कि भारत के लिए भी भविष्य के कप्तान हो सकते हैं। केकेआर को इस बात का अहसास नहीं था कि यह खिलाड़ी उन्हें सिर्फ खेल ही नहीं बल्कि टूर्नामेंट जिता सकता है।
शुभमन जिस तरह के बल्लेबाज हैं, वैसा बनने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है। युवा सलामी बल्लेबाज ने 59.33 के औसत और 157.80 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 17 मैचों में 890 रन बनाकर आईपीएल 2023 के अभियान का अंत किया। 23 वर्षीय ने टूर्नामेंट के दौरान बल्ले से तीन शतक और चार अर्धशतक भी जड़े। इसके अलावा वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 15 टेस्ट में 890 रन, 24 वनडे में 1311 रन और छह टी20 में 202 रन बना चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।