विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi

IPL Final 2023: पहले मैच के दौरान डगआउट में धोनी की आंखें क्यों थीं नम? मैच के बाद माही ने खुद बताया कारण

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: रोहित राज Updated Tue, 30 May 2023 05:41 PM IST
सार

फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद धोनी ने पुष्टि की कि अभी उनके करियर का अंत नहीं हुआ है। वह खुद को छह-सात महीने देंगे और फिर सीएसके के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे।

IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi
महेंद्र सिंह धोनी - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार
Follow Us

महेंद्र सिंह धोनी अपनी भावनाओं को बहुत कम मौकों पर जाहिर करते हैं। जब से उन्होंने मैच से पहले या बाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग नहीं लेने का फैसला किया है, तब से धोनी को सिर्फ टॉस के समय या मैच के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते समय ही सुना जाता है। सोमवार (29 मई) को पांचवीं बार आईपीएल जीतने के बाद धोनी ने अपने मन की बात की। उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह इस मैदान पर टूर्नामेंट के पहले मैच के दौरान डगआउट में रो रहे थे।


फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराने के बाद धोनी ने पुष्टि की कि अभी उनके करियर का अंत नहीं हुआ है। वह खुद को छह-सात महीने देंगे और फिर सीएसके के कप्तान के रूप में अपने भविष्य पर फैसला करेंगे। धोनी ने पहले मैच के दौरान भावुक होने को लेकर कहा, ''यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहां पर आप भावुक हो जाते हैं। यहीं से इस सीजन की शुरुआत हुई थी और जब मैं पहले मैच में खेलने उतरा तो सभी मेरा नाम ले रहे थे। मेरी आंखों में पानी आ गए थे। मैं डगआउट में थोड़ी देर खड़ा रहा। कुछ देर बाद मुझे अहसास हुआ कि इस समय का मुझे लुत्फ उठाना चाहिए।''

IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi
मैच के बाद धोनी ने रायुूडू और जडेजा को गले से लगा लिया - फोटो : IPL/BCCI
धोनी को लोग क्यों पसंद करते हैं?
धोनी ने हर्षा भोगले से बात करते हुए आगे कहा, ''चेन्नई भी मेरे साथ ऐसा ही था। वहां पर मेरा आखिरी मैच था, लेकिन फिर उस मैदान पर खेलना अच्छा रहेगा। मैं जो हूं उस कारण लोग मुझे पसंद करते हैं। मुझे ऐसा लगता है कि फैंस खुद को मेरे साथ जुड़ा महसूस करते हैं। मैं अपने आपको बदलना नहीं चाहता।

धोनी ने कहा- हर ट्रॉफी खास होती है, लेकिन आईपीएल की खास बात यह है कि हर क्रंच गेम के लिए आपको तैयार रहने की जरूरत है। यह हमने किया है। आज कुछ खामियां थीं, गेंदबाजी विभाग ने काम नहीं किया, लेकिन यह बल्लेबाजी विभाग था जिसने आज उन पर से दबाव हटा लिया। मैं भी गुस्सा हो जाता हूं। यह मानवीय है, लेकिन मैं उनकी स्थिति में खुद को रखने की कोशिश करता हूं। हर व्यक्ति दबाव से अलग तरीके से निपटता है। अजिंक्य और कुछ अन्य खिलाड़ी अनुभवी हैं, इसलिए आप उनके बारे में ज्यादा नहीं सोचते।

IPL Final 2023 Why was Dhoni crying in dugout during first match Chennai captain MAHI told the reason after Fi
धोनी ने फाइनल मैच जिताने वाले जडेजा को गोद में उठा लिया - फोटो : IPL/BCCI
धोनी ने की रोहित शर्मा की बराबरी
गुजरात के खिलाफ मैच धोनी का आईपीएल में 250वां मैच था। इस लीग में 250 मैचों में वह 38.79 की औसत और 135.92 के स्ट्राइक रेट से 5082 रन बना चुके हैं। इसमें 24 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल 2023 में धोनी ने 16 मैचों में 26 की औसत और 182.45 के स्ट्राइक रेट से 104 रन बनाए। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच खिताब जीत चुकी है। सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले कप्तानों के मामले में धोनी ने रोहित की बराबरी की। रोहित की कप्तानी में मुंबई पांच ट्रॉफी जीत चुकी है। यह धोनी की कप्तानी में सीएसके का 10वां फाइनल था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें