Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL Final 2023 MS Dhoni Hardik Pandya Ambati Rayudu Rohit Sharma Record Chennai Super Kings vs Gujarat Titans
{"_id":"647324cf04998f50380d92c6","slug":"ipl-final-2023-ms-dhoni-hardik-pandya-ambati-rayudu-rohit-sharma-record-chennai-super-kings-vs-gujarat-titans-2023-05-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL Final: फाइनल में धोनी जीते या हार्दिक, दोनों के पास रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL Final: फाइनल में धोनी जीते या हार्दिक, दोनों के पास रोहित शर्मा के इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 29 May 2023 12:29 PM IST
IPL Final 2023, Chennai Super Kings vs Gujarat Titans: फाइनल मैच में धोनी और हार्दिक के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दोनों के पास आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी का मौका होगा।
हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का फाइनल मैच सोमवार (29 मई) को चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मैच में दो करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या आमने-सामने होंगे। धोनी ने चेन्नई को चार बार चैंपियन बनाया है। वहीं, हार्दिक ने पिछले साल गुजरात टाइटंस को उसके पहले ही सीजन में विजेता बनाया था।
फाइनल मैच में धोनी और हार्दिक के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। दोनों के पास आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी का मौका होगा। सिर्फ धोनी और हार्दिक ही नहीं बल्कि अंबाती रायुडू भी रोहित के बराबर पहुंच सकते हैं।
आइए जानते हैं कि तीनों खिलाड़ी क्या उपलब्धि हासिल करेंगे...
महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
महेंद्र सिंह धोनी: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने अब तक चार बार अपनी टीम को चैंपियन बनाया है। अगर वह पांचवीं बार खिताब जीत लेते हैं तो बतौर कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल खिताब की बराबरी कर लेंगे। रोहित ने अपनी कप्तानी में 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को चैंपियन बनाया है। वहीं, धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम 2010, 2011, 2018 और 2021 में जीती है।
हार्दिक पांड्या
- फोटो : IPL/BCCI
हार्दिक पांड्या: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक ने अब तक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं। मुंबई इंडियंस के साथ रहकर उन्हें 2015, 2017, 2019 और 2020 में ट्रॉफी उठाने का मौका मिला था। इसके अलावा उन्होंने गुजरात को 2022 में चैंपियन बनाया था। बतौर खिलाड़ी रोहित शर्मा ने छह आईपीएल ट्रॉफी जीते हैं। मुंबई को पांच बार चैंपियन बनाने के अलावा वह 2009 में डेक्कन चार्जर्स की टीम के लिए भी आईपीएल जीते थे। अगर गुजरात की टीम आज जीत जाती है तो हार्दिक बतौर खिलाड़ी सबसे ज्यादा आईपीएल जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे।
अंबाती रायुडू
- फोटो : ipl
अंबाती रायुडू: हार्दिक की तरह ही चेन्नई सुपरकिंग्स के अंबाती रायुडू को भी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी उठाने का मौका मिला है। वह 2013, 2015 और 2017 में खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम के सदस्य थे। इसके अलावा जब चेन्नई सुपरकिंग्स 2018 और 2021 में विजेता बनी थी तो वह धोनी के साथ थे। ऐसे में चेन्नई अगर गुजरात को हराने में सफल होती है तो रायुडू बतौर खिलाड़ी सर्वाधिक ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा के बराबर पहुंच जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।