Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL Auction Champion Gujarat Titans coach Ashish Nehra told the plan of auction Team will bid for fast bowlers
{"_id":"639367ce5f5ad70063294013","slug":"ipl-auction-champion-gujarat-titans-coach-ashish-nehra-told-the-plan-of-auction-team-will-bid-for-fast-bowlers","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL Auction: चैंपियन गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया नीलामी का प्लान, इन खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL Auction: चैंपियन गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने बताया नीलामी का प्लान, इन खिलाड़ियों पर लगाएंगे दांव
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 09 Dec 2022 10:22 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नेहरा की कोचिंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। उसने फाइनल में 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या और मुख्य कोच आशीष नेहरा
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल के अगले सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है। पिछली बार की तरह इस बार बड़ी नीलामी नहीं होगी। 10 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 87 जगह ही बाकी हैं। सभी टीमें नीलामी के लिए अपनी योजनाओं को अंतिम रूप देने में लगी हैं। इसी बीच, गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहार ने कहा है कि वह नीलामी में तेज गेंदबाजों के लिए बोली लगाएंगे।
नेहरा ने कहा कि टीम को तेज गेंदबाज की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''अगर आप जीत भी जाते हैं, तब भी आप जरूरत के हिसाब से कुछ बदलाव करते हैं। हमें एक तेज गेंदबाज की जरूरत पड़ सकती है। सभी टीमें छोटी नीलामी में अपनी जरूरत के मुताबिक बदलाव करती हैं। हम किसी से अलग नहीं हैं। हमारी बहुत अधिक आवश्यकताएं नहीं हैं क्योंकि हमने कई खिलाड़ियों को रिलीज नहीं किया है।''
घरेलू खिलाड़ियों के लिए बचे हैं दो या तीन स्थान
गुजरात के कोच ने आगे कहा, ''टीम में घरेलू खिलाड़ियों के लिए दो या तीन स्थान बचे हुए हैं। ऐसा नहीं है कि आप हमेशा उस खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर लेते हैं, जिसे आप चाहते हैं। नौ और भी टीमें हैं।'' नेहरा की कोचिंग और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। उसने फाइनल में 2008 की चैंपियन राजस्थान रॉयल्स को हराया था।
नेहरा ने कहा, "हर साल आप एक टीम के रूप में जीतना चाहते हैं। यहां कोई भी भाग लेने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए उतरते हैं। कोई एक ही विजेता होता है। जीत और हार के बीच का अंतर बहुत कम होता है।" गुजरात टाइटंस ने अगले सत्र से पहले अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को रिलीज कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।