{"_id":"64215d56974d5bf49007fb2a","slug":"ipl-2023-will-shikhar-dhawan-join-politics-before-2024-general-elections-indian-opener-interesting-reply-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Shikhar Dhawan: क्या 2024 आम चुनाव से पहले राजनीति में आएंगे शिखर धवन? भारतीय ओपनर का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Shikhar Dhawan: क्या 2024 आम चुनाव से पहले राजनीति में आएंगे शिखर धवन? भारतीय ओपनर का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 27 Mar 2023 02:40 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा धवन का आईपीएल में भी जलवा रहा है और वह 16वें संस्करण में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। फैंस धवन को कप्तानी करता देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शिखर धवन अपनी आक्रामक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं। कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई है। 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धवन ने अब तक 269 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10,867 रन बनाए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा धवन का आईपीएल में भी जलवा रहा है और वह 16वें संस्करण में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते दिखेंगे। फैंस धवन को कप्तानी करता देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। वह इससे पहले टीम इंडिया की भी कप्तानी कर चुके हैं।
धवन ने राजनीति में आने को लेकर क्या कहा?
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान धवन से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति में शामिल होने की उनकी योजना के बारे में पूछा गया। धवन ने कहा कि फिलहाल उनकी ऐसी कोई योजना नहीं है लेकिन भविष्य में मौका मिलने पर वह पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा- फिलहाल मेरी ऐसी कोई योजना नहीं है, लेकिन अगर यह मेरे भाग्य में लिखा है तो मैं निश्चित रूप से इसके लिए जाऊंगा। मैं जिस भी क्षेत्र में जाऊंगा, मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा और मुझे पता है कि सफलता निश्चित है।
धवन का बयान
धवन ने कहा- मैं 11 साल की उम्र से कड़ी मेहनत कर रहा हूं और हर क्षेत्र में एक समान सफलता का मंत्र है। क्रिकेट खेलने का फायदा यह है कि यह एक टीम गेम है और आप जानते हैं कि आपको कब बाहर निकलना है और क्या कदम उठाना है। अब तक मैंने राजनीति में शामिल होने की अपनी योजनाओं के बारे में किसी से बात नहीं की है, लेकिन आपको पता नहीं है कि भगवान की क्या इच्छा है। अगर यह भगवान की इच्छा है, तो मैं निश्चित रूप से इसे हासिल कर लूंगा।
धवन ने भारतीय टीम में चयन प्रक्रिया पर भी की बात
धवन ने भारतीय टीम में चयन प्रक्रिया पर भी बात की। धवन ने कहा कि उन्हें वनडे टीम से ड्रॉप करना और शुभमन गिल को मौका देना चयनकर्ताओं, कप्तान और कोच का एक सही निर्णय था। उन्होंने कहा कि अगर वह चयनकर्ता होते तो खुद भी ऐसा ही करते। साथ ही धवन ने भारतीय टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी हैं। उन्हें अब भी उम्मीद है कि वह वापसी कर सकते हैं और इसके लिए वह कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं।
धवन से पूछा गया कि अगर वह चयनकर्ता या टीम के कप्तान होते तो खुद को कब तक मौका देते? इसके जवाब में पूर्व कप्तान ने कहा- मुझे लगता है कि शुभमन पहले से ही टेस्ट और टी20 दोनों प्रारूपों में खेल रहे थे और वाकई अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। अगर मैं चयनकर्ता होता, तो मैं भी शुभमन को मौका देता। यह पूछे जाने पर कि क्या वह शुभमन को अपने ऊपर तरजीह देंगे? इस पर भी धवन ने हां कहा। इसके साथ ही धवन आने वाले किसी भी अवसर के लिए तैयार रहना चाहते हैं। धवन ने कहा- भले ही मौका न आए, मुझे अपने दिल में इस बात का पछतावा नहीं होगा कि मैंने खुद को तैयार नहीं किया। मेरे हाथ में जो कुछ भी है, मैं वह करना चाहता हूं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।