Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Who replace Pollard and Hardik in Mumbai Indians Harbhajan Singh take Tim David Cameron Green name
{"_id":"6419e369cf1d6a9425092e77","slug":"ipl-2023-who-replace-pollard-and-hardik-in-mumbai-indians-harbhajan-singh-take-tim-david-cameron-green-name-2023-03-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: मुंबई इंडियंस में कौन भरेगा पोलार्ड और हार्दिक की जगह? हरभजन सिंह ने लिए इन दो खिलाड़ियों के नाम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: मुंबई इंडियंस में कौन भरेगा पोलार्ड और हार्दिक की जगह? हरभजन सिंह ने लिए इन दो खिलाड़ियों के नाम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 21 Mar 2023 10:33 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा पांच बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। उसका मध्यक्रम नया है। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के जाने के बाद कीरोन पोलार्ड ने भी संन्यास ले लिया।
हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड
- फोटो : सोशल मीडिया
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। पहले ही मैच में दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी के सामने युवा स्टार हार्दिक पांड्या होंगे। टूर्नामेंट को सबसे ज्यादा पांच बार जीतने वाली मुंबई इंडियंस की टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। उसका मध्यक्रम नया है। हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या के जाने के बाद कीरोन पोलार्ड ने भी संन्यास ले लिया। फैंस के मन में हमेशा एक सवाल आता है कि हार्दिक और पोलार्ड की जगह इस टीम में कौन लेगा?
हार्दिक पांड्या 2022 सीजन के शुरू होने से पहले टीम से अलग हो गए थे। मुंबई इंडियंस ने उन्हें रीलीज कर दिया था। वह गुजरात टाइटंस के कप्तान बने। उन्होंने अपनी कप्तानी में गुजरात को पिछली बार चैंपियन भी बनाया। दूसरी ओर, पोलार्ड ने हाल ही में आईपीएल से संन्यास का एलान किया। मुंबई इंडियंस में लंबे समय तक खेलने वाले हरभजन सिंह ने दो नए खिलाड़ियों के नाम सुझाए हैं जो इन दो दिग्गजों की जगह ले सकते हैं।
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अगर मुंबई को आगामी सीजन में सफलता हासिल करनी है तो टिम डेविड और कैमरून ग्रीन को कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की जगह लेनी होगी। हरभजन का मानना है टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत सफलता के लिए जरूरी है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''टिम डेविड और कैमरून ग्रीन सफल हो सकते हैं। यदि टिम डेविड वही कर सकते हैं जो पोलार्ड कर रहे थे और ग्रीन वह कर सकते हैं जो हार्दिक करते थे।''
हरभजन ने कहा, ''टिम डेविड और ग्रीन में क्षमता है, लेकिन आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है, जिसमें अगर आप पहले दिन से अच्छा प्रदर्शन करना शुरू करते हैं तो आपके लिए सीजन अच्छा रहता है। बाद में यह बहुत मुश्किल हो जाता है।" मुंबई इंडियंस की टीम पिछले सीजन में अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर थी। इस बार उसका पहला मुकाबला दो अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।