Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Shock to CSK, New Zealand Kyle Jameson out of IPL, Sisanda Magala becomes replacement
{"_id":"6417d6337652623d010a3309","slug":"ipl-2023-shock-to-csk-new-zealand-kyle-jameson-out-of-ipl-sisanda-magala-becomes-replacement-2023-03-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: CSK को झटका, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन आईपीएल से बाहर, यह अफ्रीकी पेसर बना रिप्लेसमेंट","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: CSK को झटका, न्यूजीलैंड के काइल जेमीसन आईपीएल से बाहर, यह अफ्रीकी पेसर बना रिप्लेसमेंट
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 20 Mar 2023 09:12 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
जेमीसन पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और फिलहाल रिहैब में हैं। हालांकि, उनका खेलना न के बराबर है। ऐसे में उन्होंने आईपीएल से भी दूरी बना ली है। अब सीएसके ने जेमीसन के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है।
आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले ही सीएसके की टीम को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज काइल जेमीसन आईपीएल के 16वें सीजन से बाहर हो गए हैं। उन्हें इस साल मिनी ऑक्शन में सीएसके ने एक करोड़ रुपये में खरीदा था।
जेमीसन पिछले काफी समय से चोटिल चल रहे हैं और फिलहाल रिहैब में हैं। हालांकि, उनका खेलना न के बराबर है। ऐसे में उन्होंने आईपीएल से भी दूरी बना ली है। अब सीएसके ने जेमीसन के रिप्लेसमेंट की भी घोषणा कर दी है। सीएसके ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज सिसांदा मगाला को जेमीसन की जगह स्क्वॉड में शामिल किया है। मगाला को इस छोटे फॉर्मेट का काफी अनुभव है।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा- दक्षिण अफ्रीका के लिए अब तक सिर्फ चार टी20 खेलने वाले पेसर का वहां के घरेलू क्रिकेट में काफी नाम है। वह घरेलू टी20 क्रिकेट में काफी विकेट ले चुके हैं और शानदार गेंदबाज हैं। वह सीएसके अपने बेस प्राइस 50 लाख रुपये में जुड़ेंगे। मगाला ने दक्षिण अफ्रीका के लिए चार टी20 में तीन विकेट लिए हैं। वहीं, पांच वनडे में उनके नाम छह विकेट हैं।
ओवरऑल टी20 करियर में मगाला 127 मैचोंम में 136 विकेट ले चुके हैं। 20 रन देकर पांच विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। टी20 में उनका इकॉनमी रेट 8.00 का है। वहीं, इस फॉर्मेट में वह दो बार पारी में चार विकेट और दो बार पारी में पांच विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा मगाला थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। 127 टी20 में उनके नाम 17.50 की औसत से 735 रन हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 123.52 का रहा। वह दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।