लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 Rohit Sharma may get rest during IPL Jasprit Bumrah replacement will be announced soon

IPL 2023: रोहित शर्मा को आईपीएल के दौरान मिल सकता है आराम, बुमराह की जगह दूसरा खिलाड़ी टीम में होगा शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: रोहित राज Updated Wed, 29 Mar 2023 02:35 PM IST
सार

आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया वर्कलोड मैनेज पर काम कर रही है। इसके तहत आईपीएल के दौरान टेस्ट टीम के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आराम दिया जा सकता है।

IPL 2023 Rohit Sharma may get rest during IPL Jasprit Bumrah replacement will be announced soon
रोहित शर्मा और मार्क बाउचर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के आईपीएल के दौरान आराम की अफवाहों पर टीम के कोच मार्क बाउचर ने विराम लगा दिया है। रोहित टूर्नामेंट के दौरान कुछ मैचों में आराम कर सकते हैं। आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए टीम इंडिया वर्कलोड मैनेज पर काम कर रही है। इसके तहत आईपीएल के दौरान टेस्ट टीम के सदस्यों को ज्यादा से ज्यादा आराम दिया जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट पर भी बड़ी बात कही है।


मुंबई इंडियंस द्वारा आयोजित प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वर्कलोड से जुड़ा सवाल पूछा गया। इस पर रोहित ने कहा, ''मेरे आराम करने के संदर्भ में मुझे लगता है कि मार्क बाउचर आपको इसका जवाब देंगे।" इस पर टीम के कोच बाउचर ने उनसे ही पूछ दिया, ''क्या आप आराम करना चाहते हैं?'' इसके बाद बाउचर ने विस्तार इस मामले पर अपनी राय रखी।

एक-दो मैच में आराम कर सकते हैं रोहित
मार्क बाउचर ने कहा, ''जहां तक रोहित को आराम देने की बात है तो वह कप्तान हैं। उम्मीद है कि वह अच्छी फॉर्म में रहेंगे और मुझे उम्मीद है कि वह आराम नहीं करना चाहते। हालांकि, हम सभी अलग-अलग परिस्थितियों के अनुकूल हैं। अगर मैं उनसे सर्वश्रेष्ठ हासिल कर सकता हूं तो एक कप्तान और खिलाड़ी के रूप में यह बहुत अच्छा होगा। अगर वह एक या दो मैच में आराम करना चाहते हैं, तो मैं ऐसा करूंगा। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।''

बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
मुंबई इंडियंस के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा को उम्मीद है कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी जाएगी। पीठ में समस्या के कारण बुमराह ने सर्जरी करवाई है। इस कारण वह अगले सीजन में नहीं खेल पाएंगे। 10 सालों में यह पहला अवसर होगा जब बुमराह आईपीएल में दिखाई नहीं देंगे।

रोहित शर्मा ने कहा, ''बुमराह के रिप्लेसमेंट को लेकर हम कुछ विकल्पों पर चर्चा कर रहे हैं। उम्मीद है कि हम अगले कुछ दिनों में अंतिम निर्णय ले सकते हैं। उनका नहीं होना एक बड़ी कमी है। बुमराह मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के अहम सदस्य हैं। उनके जगह लेना आसान नहीं है, लेकिन यह युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर होगा।''
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed