Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Reserve Day CSK vs GT Final Schedule Ahmedabad Stadium Chennai vs Gujarat Playing 11 News Updates
{"_id":"64739e060af4b55c9b026531","slug":"ipl-2023-reserve-day-csk-vs-gt-final-schedule-ahmedabad-stadium-chennai-vs-gujarat-playing-11-news-updates-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CSK vs GT Final: बारिश के साये में आज रिजर्व डे पर होगा चैंपियन का फैसला, तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CSK vs GT Final: बारिश के साये में आज रिजर्व डे पर होगा चैंपियन का फैसला, तेज गेंदबाजों को मिलेगा फायदा
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Mon, 29 May 2023 08:07 AM IST
यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं बल्कि दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच हैं जिनका कद काफी बड़ा है। एक तरफ चार बार आईपीएल जीतने वाले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरी ओर, उनके नक्शेकदम पर चलने वाले युवा कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : अमर उजाला
आईपीएल में बारिश के कारण रविवार (28 मई) को फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच नहीं खेला जा सका। अब यह मैच आज रिजर्व डे पर आयोजित होगा। अहमदाबाद में झमाझम बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो पाया। चेन्नई सुपरकिंग्स पांचवें और गुजरात टाइटंस दूसरे खिताब के लिए फिर से मैदान पर उतरेगी। इस बार दर्शकों को उम्मीद है कि मैच में बारिश कोई खलल नहीं डाले।
क्रिकेट फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या रिजर्व डे के दिन भी बारिश होगी। ऐसा माना जा रहा है कि अहमदाबाद में सोमवार को शाम में बारिश हो सकती है, लेकिन मैच के समय मौसम साफ हो जाएगा। रविवार को बारिश की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सबकुछ उलट हुआ। अब देखना होगा कि सोमवार को बारिश के कारण मैच पूरा हो पाता है या नहीं।
अहमदाबाद में मौसम का हाल
- फोटो : अमर उजाला
रिजर्व डे पर बारिश हुई तो क्या होगा?
अगर रिजर्व डे पर बारिश होती है तो अंपायर कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराना चाहेंगे। अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो सुपर ओवर से चैंपियन का फैसला होगा। सुपर ओवर कराने में भी समस्या होती है तो लीग राउंड के बाद अंक तालिका में दो टीमों में से बेहतर स्थान पर रहने वाली टीम चैंपियन बन जाएगी। ऐसे में गुजरात टाइटंस दूसरी बार चैंपियन बन जाएगी। वह अंक तालिका में पहले और चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरे स्थान पर रही थी।
तेज गेंदबाजों को मिलेगी मदद
अहमदाबाद में लगातार बारिश के कारण मौसम तेज गेंदबाजों के अनुकूल हो गई है। सोमवार को भी बादल छाए रहने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। गुजरात के मोहम्मद शमी और चेन्नई के दीपक चाहर ऐसी परिस्थितियों का फायदा उठाने में माहिर हैं। अब देखना है कि किस टीम के तेज गेंदबाज कहर बरपाते हैं।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : IPL/BCCI
धोनी और हार्दिक में मुकाबला
यह मुकाबला सिर्फ दो टीमों के बीच नहीं बल्कि दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच हैं जिनका कद काफी बड़ा है। एक तरफ चार बार आईपीएल जीतने वाले दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं तो दूसरी ओर, उनके नक्शेकदम पर चलने वाले युवा कप्तान हार्दिक पांड्या हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच अहमदाबाद में रिजर्व डे पर एक लाख से अधिक दर्शकों के सामने रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
पांचवीं बार आमने-सामने होगी दोनों टीमें
चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल में अब तक चार मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच यह पांचवां मुकाबला होगा। गुजरात ने चार में से तीन मैच अपने नाम किए हैं। वहीं, चेन्नई को एक बार जीत मिली है। पिछले साल हार्दिक पांड्या की टीम ने दो मुकाबलों में चेन्नई को हराया था। इस बार उद्घाटन मैच में हार्दिक ने बाजी मारी थी। धोनी ने इस हार का बदला क्वालिफायर-1 में ले लिया था। चेन्नई ने गुजरात को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
हार्दिक और धोनी ट्रॉफी के साथ
- फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई और गुजरात का फाइनल में रिकॉर्ड
चेन्नई की टीम रिकॉर्ड 10वीं बार फाइनल मैच में खेलेगी। वह अब तक चार बार चैंपियन बनी है। पांच फाइनल में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पिछले तीन फाइनल मुकाबलों की बात करें तो चेन्नई दो बार (2018, 2021) जीतने में कामयाब हुई। वहीं, एक बार (2019) उसे हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, गुजरात का यह दूसरा ही फाइनल है। वह पिछली बार चैंपियन बनी थी।
हार्दिक पांड्या और महेंद्र सिंह धोनी
- फोटो : अमर उजाला
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।