Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Ravindra Jadeja hugs Rivaba and Dhoni hugs Sakshi after CSK victory vs GT, Jiva-Nidhyana and Arya
{"_id":"64757aada526536cab0cde64","slug":"ipl-2023-ravindra-jadeja-hugs-rivaba-and-dhoni-hugs-sakshi-after-csk-victory-vs-gt-jiva-nidhyana-and-arya-2023-05-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL Photos: CSK जीती तो जडेजा ने रिवाबा और धोनी ने साक्षी को लगाया गले, जीवा-निध्याना और आर्या ने उठाई ट्रॉफी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL Photos: CSK जीती तो जडेजा ने रिवाबा और धोनी ने साक्षी को लगाया गले, जीवा-निध्याना और आर्या ने उठाई ट्रॉफी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 30 May 2023 11:08 AM IST
सीएसके को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा को गले लगा लिया और काफी देर तक गले से लगाए रखा। रिवाबा भावुक दिखीं। वहीं, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पत्नी साक्षी और जीवा को गले लगाया।
धोनी ने साक्षी और जीवा, जबकि जडेजा ने रिवाबा को गले लगा लिया
- फोटो : IPL/BCCI
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। फाइनल में उसने गुजरात टाइटंस को डकवर्थ लुईस नियम से पांच विकेट से हरा दिया। मैच के बाद चेन्नई के डगआउट में भावुक पल देखने को मिले। मैच में सीएसके को जीत दिलाने वाले रवींद्र जडेजा ने पत्नी रिवाबा को गले लगा लिया और काफी देर तक गले से लगाए रखा। रिवाबा भावुक दिखीं। वहीं, सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी पत्नी साक्षी और जीवा को गले लगाया।
What a heartwarming sight! ❤️ Dhoni, Sakshi, and Ziva embracing each other in a beautiful moment of joy after the win. Family love and support shining through. Truly priceless!#MSDhoni𓃵#Dhoni#MSDhoni𓃵#mahipic.twitter.com/mkQmpcP4bF
मर्यादा, संस्कार, खुशी ,मुस्कान और उत्सव ❤️💛🦁
मैदान चाहे रण का हो या खेल का, क्षत्रिय का जलवा कायम रहेगा। #IPL2023Final
पत्नी रिवाबा जडेजा ने कुछ इस तरह दी जडेजा को बधाई | 💐🇮🇳 Rivaba Ravindrasinh Jadeja Ravindra Jadeja pic.twitter.com/Y6zhdzRMcl
विज्ञापन
— Raysingh chundawat 🇮🇳 (@chundawatRs7773) May 30, 2023
जडेजा-रिवाबा और बेटी निध्याना; दूसरी तरफ साक्षी और जीवा के साथ धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
सीएसके के जीतने के बाद धोनी ने डगआउट की तरफ दौड़ रहे जडेजा को गोद में उठा लिया था। इसके बाद मैदान पर फैमिली मोमेंट्स देखने को मिले। सीएसके के खिलाड़ियों के परिवार मैदान में आए और एक-दूसरे से मिलकर बधाई दी। इस दौरान धोनी सैंटनर की क्यूट सी बेबी को भी पुचकारते दिखे। धोनी ने प्रेजेंटेशन शो से पहले हार्दिक और उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविच, क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुड़ी से भी मुलाकात की। साथ ही मथीशा पथिराना के परिवार वालों से भी मिले।
सैंटनर के बच्चे के साथ खेलते धोनी
- फोटो : IPL/BCCI
इसके बाद जब चेन्नई की टीम को ट्ऱॉफी मिली तो खिलाड़ियों ने जीवा, रहाणे की बेटी आर्या और जडेजा की बेटी निध्याना को ट्रॉफी पकड़ा दी। इसके फोटोज भी सामने आए हैं। धोनी मैच के बाद काफी भावुक नजर आए। उन्हें इस तरह पहले कभी जश्न मनाते हुए नहीं देखा गया था। धोनी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलने वाले अंबाती रायुडू और जडेजा के साथ काफी देर तक हंसी मजाक किया। फिर वह बाकी खिलाड़ियों को जश्न मनाता छोड़कर अहमदाबाद के ग्राउंड स्टाफ के साथ भी तस्वीर खिंचवाई।
While other players were busy clicking photos with the trophy Dhoni was clicking pictures with the ground staff and thanking the crowd 💛🥺
I love you Dhoni ♥️😍#MSDhoni𓃵#CSK#IPL2023pic.twitter.com/U400wpMU2z
मैच के बाद धोनी, जय शाह, साक्षी और रिवाबा
- फोटो : IPL/BCCI
मैच की बात करें तो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे चेन्नई ने आखिरी गेंद पर पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
रिवाबा और जडेजा के बीच रोमांटिक पल
- फोटो : IPL/BCCI
इस जीत के साथ चेन्नई के मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने शानदार पारी खेली। वह शतक से चूक गए और 47 गेंदों में आठ चौके और छह छक्के की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे ने 25 गेंदों में सबसे ज्यादा 47 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।