Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Ravindra Jadeja and Ben Stokes together in CSK's practice session, compared with Ronaldo Messi
{"_id":"64211ecb77ffeadb4307b089","slug":"ipl-2023-ravindra-jadeja-and-ben-stokes-together-in-csk-s-practice-session-compared-with-ronaldo-messi-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: CSK के प्रैक्टिस सेशन में साथ बैठे नजर आए जडेजा और स्टोक्स, फैंस ने रोनाल्डो-मेसी से की तुलना","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: CSK के प्रैक्टिस सेशन में साथ बैठे नजर आए जडेजा और स्टोक्स, फैंस ने रोनाल्डो-मेसी से की तुलना
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 27 Mar 2023 10:12 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अब एक ट्रेनिंग सेशन में जडेजा और स्टोक्स की साथ प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर सामने आई है। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
आईपीएल के 16वें संस्करण को शुरू होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। पहला मैच 31 मार्च को चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस साल दुनिया के दो सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स रवींद्र जडेजा और बेन स्टोक्स एक ही टीम चेन्नई से खेलते दिखेंगे। जडेजा पिछले कई सीजन से सीएसके से जुड़े रहे हैं, जबकि स्टोक्स को इस साल मिनी ऑक्शन में चेन्नई ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।
अब एक ट्रेनिंग सेशन में दोनों की साथ प्रैक्टिस करते हुए तस्वीर सामने आई है। कुछ ही देर में यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस इस तस्वीर को पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप से पहले आई पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी से तुलना की है। साथ ही यह भी कहा कि ऐसा लग रहा है कि रोनाल्डो और मेसी एक ही टीम से खेल रहे हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर जडेजा और स्टोक्स की तस्वीर शेयर की है और कैप्शन में लिखा- हाइप जो है वो सच नहीं लग रहा, लेकिन तस्वीर बिल्कुल सच है।