विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 Politics begins on CSK victory in Tamil Nadu BJP Annamalai responds to Stalin minister

IPL 2023: तमिलनाडु में CSK की जीत पर राजनीति शुरू, स्टालिन के मंत्री को भाजपा के अन्नमलाई का जवाब

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: रोहित राज Updated Wed, 31 May 2023 11:16 PM IST
सार

गुजरात की टीम में तीन तमिल खिलाड़ी विजय शंकर, साई सुदर्शन और साई किशोर हैं। विजय शंकर ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, सुदर्शन ने फाइनल में 96 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

IPL 2023 Politics begins on CSK victory in Tamil Nadu BJP Annamalai responds to Stalin minister
अन्नामलाई, एमएस धोनी, एमके स्टालिन और टीआरबी राजा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम ने गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार आईपीएल अपने नाम कर लिया। चेन्नई की इस जीत के बाद तमिलनाडु में सियासत गर्मा गई है। डीएमके और भाजपा के नेता आमने-सामने हो गए हैं। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के मंत्री टीआरबी राजा ने इस सफलता को द्रविड़ियन मॉडल की जीत बताया। वहीं, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने उनके ऊपर पलटवार किया है।


टीआरबी राजा ने चेन्नई की जीत के बाद लिखा, ''अपनी टीम की इस ऐतिहासिक जीत की व्याख्या करने के लिए अभी भी मेरे शब्द कम पड़ रहे हैं। कप्तान धोनी के नेतृत्व में एक-एक खिलाड़ी ने इस बड़ी जीत में योगदान दिया। क्रिकेट के इतिहास में उनके (धोनी) जैसा कप्तान कभी नहीं होगा। उन्होंने अपनी टीम और फैंस को प्रेरित किया है। उनकी कप्तानी में हर खिलाड़ी अपना फॉर्म पा लेता है। उन्होंने टीम को पूरी तरह बदला और यह साबित किया कि कप्तान बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। वह सर्वकालिक महान हैं।''


हम गुजरातियों को हराते रहेंगे: टीआरबी
धोनी के बाद टीआरबी राजा ने मुख्यमंत्री स्टालिन की तारीफ की। उन्होंने आगे लिखा, ''चेन्नई के लाखों फैंस की तरह माननीय मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी खुश हैं। सभी फैंस यह जानते हैं कि एक महान कप्तान के नेतृत्व में किसी भी विपक्षी को हराया जा सकता है, चाहे वह कितने भी मजबूत क्यों न हो। गुजरात को हरा दिया गया है। हमने पहले भी कई गुजरातियों को हराया और यह आगे भी जारी रहेगा। चेन्नई ने यह दिखाया है कि एक टीम के रूप में कैसे खेलते हैं।''

Image

अन्नामलाई का जवाब
टीआरबी राजा के ट्वीट पर जवाब देते हुए अन्नामलाई ने लिखा, ''चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सभी पसंद करते हैं भले ही टीम में तमिलनाडु का कोई खिलाड़ी नहीं है, लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम में तीन तमिल खिलाड़ी हैं और एक तमिल खिलाड़ी ने सीएसके के खिलाफ मैच में 96 रन बनाए। यह कैसे कहा जा सकता है कि आईपीएल में द्रविड़ मॉडल जीता?''

मैच में क्या हुआ?
गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। चेन्नई ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 171 रन बनाकर मैच को जीत लिया। गुजरात की टीम में तीन तमिल खिलाड़ी विजय शंकर, साई सुदर्शन और साई किशोर हैं। विजय शंकर ने पूरे सीजन शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, सुदर्शन ने फाइनल में 96 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें