लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 Opening Ceremony rashmika mandanna tamannaah bhatia arijit singh will perform Narendra Modi Stadium

IPL 2023 Opening Ceremony: ओपनिंग सेरेमनी में रश्मिका मंदाना का भी दिखेगा जलवा, अब तक इन सितारों के नाम तय

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: रोहित राज Updated Thu, 30 Mar 2023 10:19 PM IST
सार

IPL 2023 Opening Ceremony: आईपीएल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली मंदाना दक्षिण भारत की फिल्मों से प्रसिद्ध हुईं।

IPL 2023 Opening Ceremony rashmika mandanna tamannaah bhatia arijit singh will perform Narendra Modi Stadium
रश्मिका मंदाना - फोटो : Instagram

विस्तार

आईपीएल के 16वें सीजन के आगाज में अब कुछ घंटों का समय बाकी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुक्रवार (31 मार्च) को पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। उससे पहले शाम 6:00 बजे से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के कई स्टार परफॉर्म करेंगे।


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है कि अभिनेत्री रश्मिका मंदाना कार्यक्रम में परफॉर्म करेंगी। अल्लू अर्जुन की पुष्पा फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली मंदाना दक्षिण भारत की फिल्मों से प्रसिद्ध हुईं। हाल ही में उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। करीब एक लाख दर्शकों के सामने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मंदाना का जलवा दिखेगा।

 

अरिजीत और तमन्ना भी कार्यक्रम में दिखेंगी
रश्मिका से पहले मशहूर गायक अरिजीत सिंह और मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के समारोह में भाग लेने की पुष्टि हो चुकी है। आईपीएल ने बुधवार (29 मार्च) को सबसे पहले तमन्ना भाटिया को लेकर जानकारी दी थी। फिर अरिजीत सिंह का नाम सामने आया। अरिजीत के बारे में किसी ने कयास नहीं लगाए थे। वह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन गायकों में एक हैं।
 
 

WPL में कृति और कियारा ने किया था परफॉर्म
इससे पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) के उद्घाटन समारोह में अभिनेत्री कृति सेनन, कियारा आडवाणी और पॉप सिंगर एपी ढिल्लों ने परफॉर्म किया था। आईपीएल की बात करें तो उद्घाटन समारोह से एक दिन पहले सभी कप्तान अहमदाबाद पहुंचे। इस दौरान ट्रॉफी के साथ सभी खड़े दिखाई दिए। हालांकि, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा वहां नहीं पहुंचे।

कौन से टीवी चैनल पर ओपनिंग सेरेमनी का प्रसारण होगा?
टीवी पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनलों पर आईपीएल के मैच और उद्घाटन समारोह को देख सकते हैं।

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
आईपीएल की लाइव-स्ट्रीमिंग का अधिकार भारत में वॉयकाम 18 के पास है। आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) के एप या उसके वेबसाइट पर मैच और उद्घाटन समारोह को देख सकते हैं। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
जियो सिनेमा पर आईपीएल का प्रसारण होगा। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में इंडियन प्रीमियर लीग के सभी मैच और ओपनिंग सेरेमनी को देख सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed