Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Left-handed batsman has great record as opener in IPL, Shikhar Dhawan, David Warner on top, see stat
{"_id":"64228312d26ec60a5604f482","slug":"ipl-2023-left-handed-batsman-has-great-record-as-opener-in-ipl-shikhar-dhawan-david-warner-on-top-see-stat-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: आईपीएल में बाएं हाथ के बैटर का बतौर ओपनर शानदार रिकॉर्ड, धवन-वॉर्नर टॉप पर, आंकड़े देख होंगे हैरान","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: आईपीएल में बाएं हाथ के बैटर का बतौर ओपनर शानदार रिकॉर्ड, धवन-वॉर्नर टॉप पर, आंकड़े देख होंगे हैरान
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 28 Mar 2023 11:33 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईपीएल में बड़े स्कोर की नींव हमेशा ओपनर्स रखते हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्ष पर हैं।
बाएं हाथ के बल्लेबाजों का शानदार रिकॉर्ड
- फोटो : अमर उजाला
क्रिकेट का त्योहार आईपीएल की शरुआत 31 मार्च से होने जा रही है। आईपीएल का 16वां सीजन होम और अवे फॉर्मेट में वापस आ जाएगा। इस साल सभी टीमें लीग राउंड में सात होम मैच और सात अवे मैच खेलेंगी। ऐसे में टीमों को अपने घर में खेलने का फायदा मिलेगा और दर्शकों के समर्थन से बड़े-बड़े स्कोर बन सकेंगे।
ओपनर्स रखते हैं बड़े स्कोर की नींव
आईपीएल में बड़े स्कोर की नींव हमेशा ओपनर्स रखते हैं और आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस लीग में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में बाएं हाथ के बल्लेबाज शीर्ष पर हैं। टॉप सात में शीर्ष चार बल्लेबाज बाएं हाथ के हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज एक अच्छे ओपनर बनते हैं। आइए आंकड़ों में जानते हैं।
धवन और वॉर्नर का बेहतरीन रिकॉर्ड
बतौर ओपनर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शिखर धवन शीर्ष पर हैं। धवन आईपीएल का हर सीजन खेल चुके हैं और इस दौरान सिर्फ ओपनर के तौर पर खेलते हुए उन्होंने 35.38 की औसत और 127.3 के स्ट्राइक रेट से 5837 रन बनाए हैं।
धवन ने आईपीएल में 206 मैचों में 6244 रन बनाए हैं, जिसमें से 5837 रन उन्होंने ओपनिंग करते हुए बनाए। दूसरे स्थान पर भी बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 162 आईपीएल मैचों में 5881 रन बनाए हैं, इसमें से बतौर ओपनर उन्होंने 41.48 की औसत और 142 के स्ट्राइक रेट से 5226 रन बनाए हैं।
गेल और गंभीर भी लिस्ट में शामिल
गेल और गंभीर
- फोटो : IPL/BCCI
बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर बाएं हाथ के ही क्रिस गेल हैं। गेल ने आईपीएल में ओवरऑल 142 मैचों में 4965 रन बनाए हैं। इसमें से 4480 रन गेल ने बतौर ओपनर बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.87 और स्ट्राइक रेट 151.4 का रहा।
चौथे स्थान पर गौतम गंभीर हैं। उन्होंने आईपीएल में 154 मैचों में कुल 4217 रन बनाए। इसमें से 3597 रन गंभीर ने बतौर ओपनर बनाए। इस दौरान गंभीर का औसत 32.12 और स्ट्राइक रेट 124.8 का रहा। बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं।
आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन
बल्लेबाज
रन
औसत
स्ट्राइक रेट
शिखर धवन
5837
35.38
127.3
डेविड वॉर्नर
5226
41.48
142
क्रिस गेल
4480
41.87
151.4
गौतम गंभीर
3597
32.12
124.8
अजिंक्य रहाणे
3595
34.24
122.5
केएल राहुल
3389
52.95
139.2
विराट कोहली
2972
41.86
134.5
रहाणे, राहुल और कोहली
- फोटो : IPL/BCCI
पांचवें नंबर पर रहाणे हैं। उन्होंने आईपीएल में बतौर ओपनर 34.24 की औसत और 122.5 के स्ट्राइक रेट से 3595 रन बनाए। वहीं, केएल राहुल बतौर ओपनर 52.95 की औसत और 139.2 के स्ट्राइक रेट से 3389 रन के साथ छठे स्थान पर हैं। विराट कोहली भी इस लिस्ट में हैं और सातवें नंबर पर हैं। कोहली ने बतौर ओपनर आईपीएल में 41.86 की औसत और 134.5 के स्ट्राइक रेट से 2972 रन बनाए हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक आईपीएल में 223 मैचों में 6624 रन बनाए हैं।
आईपीएल में 52 दिनों के दौरान 12 स्थानों पर होम और अवे फॉर्मेट में 70 लीग राउंड के मैच खेले जाएंगे। 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से होगी। आईपीएल 2023 में 18 डबल हेडर यानी एक दिन में दो मैच होंगे। डबल हेडर में दिन के मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे से होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।