Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Laser Show in Ahmedabad Narendra Modi Stadium in IPL Opening ceremony
{"_id":"642715464d12ea490a02cdc5","slug":"ipl-2023-laser-show-in-ahmedabad-narendra-modi-stadium-in-ipl-opening-ceremony-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023 Laser Show: आसमान में दिखी आईपीएल 2023 की ट्रॉफी, अहमदाबाद में हुआ शानदार लेजर शो, देखें वीडियो","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023 Laser Show: आसमान में दिखी आईपीएल 2023 की ट्रॉफी, अहमदाबाद में हुआ शानदार लेजर शो, देखें वीडियो
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Fri, 31 Mar 2023 10:45 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हजारों दर्शक शानदार लेजर शो देखकर हैरान रह गए। लेजर शो के जरिए आसमान में आईपीएल 2023 की ट्रॉफी दिखाई गई। आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो भी शेयर किया गया।
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में लेजर शो देख फैंस हैरान रह गए
- फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। लगभग दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें ट्रॉफी के लिए जोर आजमाइश करेंगी। इसकी शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबले से हो चुकी है। आने वाले दो महीनों में क्रिकेट फैंस का भरपूर मनोरंजन होना तय है, लेकिन इससे पहले आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में भी फैंस का भरपूर मनोरंजन हुआ।
ओपनिंग सेरेमनी में पहले अरिजीत सिंह ने अपने गानों से सभी का दिल जीत लिया। अरिजीत की आवाज पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या, चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बीसीसीआई अधिकारी आशीष सेलार भी झूमने लगे। इसके बाद तमन्ना भाटिया और रस्मिका मंदाना ने ग्लैमर का तड़का लगाया। अंत में लेजर शो ने मैदान में मौजूद हर दर्शक को रोमांचित कर दिया।
शानदार लेजर शो के जरिए आईपीएल 2023 की ट्रॉफी और आईपीएल का लोगो भी आसमान में दिखाया गया। यह देख मैदान में मौजूद हजारों दर्शक हैरान रह गए। इसका वीडियो भी आईपीएल के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। इस लेजर शो में गेंदबाज को गेंदबाजी करते हुए और बल्लेबाज को शॉट लगाते हुए भी दिखाया गया।
ओपनिंग सेरमनी में अरिजीत, तमन्ना और रश्मिका ने किया परफॉर्म
आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी शानदार रही। अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। ओपनिंग सेरेमनी के बाद चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने मंच पर आए। दोनों कप्तानों ने बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह के साथ आईपीएल 2023 की ट्रॉफी के सामने पोज किया।
ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अरिजीत सिंह की शानदार परफॉर्मेंस के साथ हुई। उन्होंने राजी फिल्म के गाने 'ऐ वतन मेरे वतन' गाने से समा बांध दिया। इसके बाद उन्होंने 1983 फिल्म के गाने 'लहरा दो' और ब्रम्हास्त्र के गाने 'केसरिया तेरा इश्क है पिया' से सभी फैंस का दिल जीत लिया। उन्होंने चन्ना मेरे, कबीरा, अपना बना ले पिया, तुझे कितना चाहने लगे हम, झूमे जो पठान, शिवा, हां मैं गलत, प्यार होता कई बार है, तेरे प्यार में, घुंघरू टूट गए, राबता, इलाही, हवाएं, देवा-देवा, इंडिया जीतेगा गाना भी गाया।
तमन्ना भाटिया ने तेलगू फिल्म एनिमी के गाने टम टम पर परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने डिजायर, ऊ अंटावां गाने पर भी परफॉर्म किया। तमन्ना भाटिया ने गुजरात टाइटंस की टीम के लिए परफॉर्मेंस दी। रश्मिका मंदाना ने दक्षिण भारतीय फिल्म के गाने पर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए परफॉर्म किया। इसके बाद उन्होंने श्रीवल्ली, नाटू नाटू गाने पर भी अपनी परफॉर्मेंस दी।
Sound 🔛@iamRashmika gets the crowd going with an energetic performance 💥
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।