लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 Injured 11 and Unfit 11 before start of the season bumrah and Rishabh Pant big injury

IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन से पहले जानें अनफिट 11, कोलकाता और दिल्ली के कप्तान चोटिल, मुंबई से बुमराह बाहर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Fri, 31 Mar 2023 05:08 PM IST
सार

आईपीएल 2023 की शुरुआत से पहले कई खिलाड़ी चोटिल हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर इनमें से प्रमुख हैं। 
 

IPL 2023 Injured 11 and Unfit 11 before start of the season bumrah and Rishabh Pant big injury
आईपीएल 2023 से पहले कई बड़े खिलाड़ी चोटिल हैं - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आईपीएल 2023 की शुरुआत चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच जबरदस्त मुकाबले से हो रही है। एक तरफ हार्दिक पांड्या का युवा जोश होगा तो दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी का अनुभव। हालांकि, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का 16वां सीजन चोट से काफी ज्यादा प्रभावित रहने वाला है। ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी चोट से परेशान हैं। पंत और बुमराह तो पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। अगर श्रेयस अय्यर अपनी पीठ की सर्जरी कराते हैं तो उनका भी पूरे सीजन से बाहर होना तय है। यहां हम आईपीएल की अनफिट 11 के बारे में बता रहे हैं। हालांकि, इन 11 खिलाड़ियों के अलावा भी झाय रिचर्डसन जैसे कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जो इस लीग में नहीं खेलेंगे, लेकिन हमनें सिर्फ बड़े खिलाड़ियों को अनफिट 11 में शामिल किया है। 


आईपीएल 2023 की अनफिट 11
  1. जॉनी बेयरस्टो
  2. रजत पाटीदार
  3. श्रेयस अय्यर
  4. ऋषभ पंत
  5. विल जैक्स
  6. काइल जेमीसन
  7. प्रसिद्ध कृष्णा
  8. जसप्रीत बुमराह
  9. जोश हेजलवुड
  10. मोहसिन खान
  11. लोकी फर्ग्यूसन

जॉनी बेयरस्टोः पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को गोल्फ खेलने के दौरान चोट लगी थी। उनका पैर फिसल गया था और उनके पैर में तीन फ्रैक्चर आए थे। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। वह इसी वजह से टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए थे। अब वह आईपीएल 2023 से भी बाहर हो गए हैं। उनकी जगह पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया है। 

रजत पाटीदारः रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबा रजत पाटीदार का एड़ी की चोट के कारण आईपीएल के पहले चरण में खेलना संदिग्ध है। वह फिलहाल राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रहकर चोट से उबर रहे हैं। आरसीबी के कैंप में शामिल होने के बाद उन्हें चोट लगी थी। फिलहाल उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। एक बार एमआरआई स्कैन के बाद ही साफ होगा कि वह आईपीएल के पहले चरण में खेलेंगे या नहीं। 

श्रेयस अय्यरः कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को पीठ में समस्या है। उन्हें यह समस्या लंबे समय से हैं। बीसीसीआई की तरफ से उन्हें सर्जरी कराने की सलाह दी गई है। हालांकि, अय्यर फिलहाल अपनी आईपीएल टीम के साथ हैं और चोट से उबर रहे हैं। अगर वह सर्जरी कराने का फैसला करते हैं तो पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। 

ऋषभ पंतः दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने के बाद पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह डेविड वॉर्नर को टीम का कप्तान बनाया गया है। पंत को पिछले साल दिसंबर के महीने में कार हादसे में गंभीर चोटें आई थीं। उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी और इसमें आग लग गई थी। इस हादसे के बाद पंत ने कई सर्जरी कराईं और अब वापसी कर रहे हैं।

विल जैक्सः आरसीबी के ऑलराउंडर विल जैक्स भी चोट के चलते पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। आरसीबी की टीम में उनकी जगह न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को शामिल किया गया है। विल जैक्स को इंग्लैंड के बांग्लादेश दौरे के दौरान चोट लगी थी। वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में फील्डिंग के दौरान वह चोटिल हो गए थे। जैक्स को मैक्सवेल के विकल्प के रूप में आरसीबी की टीम में शामिल किया गया था। 

काइल जेमीसनः चेन्नई सुपरकिंग्स के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन भी इस सीजन नहीं खेलेंगे। जेमीसन को बार-बार पीठ में तकलीफ हो रही थी और उन्हें सर्जरी कराने के लिए मजबूर होना पड़ा है। सर्जरी के बाद वह पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। पहले उम्मीद जताई गई थी कि आराम करने के बाद उनकी चोट ठीक हो जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है।

प्रसिद्ध कृष्णाः पिछले साल की उपविजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को भी चोट की वजह से बड़ा झटका लगा है। टीम के सबसे अहम तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उन्हें भी स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से सर्जरी करानी पड़ी है। उन्होंने फरवरी के महीने में सर्जरी कराई थी। ऐसे में वह आईपीएल के बाद मैदान पर वापसी कर सकते हैं। 

जसप्रीत बुमराहः मुंबई इंडियंस के तेज गेदंबाज जसप्रीत बुमराह लंबे समय से चोट से परेशान हैं। उनकी पीठ की चोट बार-बार उबर रही थी। इस वजह से वह पिछले साल एशिया कप से कोई टूर्नामेंट नहीं खेल पाए थे। इसी चोट की वजह से उन्हें पीठ की सर्जरी करानी पड़ी है। अब वह आईपीएल 2023 के बाद ही मैदान में वापसी करेंगे। हालांकि, अगले वनडे विश्व कप में वह खेल सकते हैं। 

जोश हेजलवुडः आरसीबी के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे। हेजलवुड की चोट भी बार-बार उभर रही है। इसी वजह से वह ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पा रहे हैं। आरसीबी के लिए भी शुरुआती कुछ मैच में उनका खेलना मुश्किल है। हालांकि, बाद के मुकाबलों में वह खेल सकते हैं।

मोहसिन खानः लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए आईपीएल 2022 में कमाल करने वाले तेज गेंदबाज महोसिन खान भी चोट से जूझ रहे हैं। पिछले साल नौ मैच में 14 विकेट लेने वाले मोहसिन घरेलू क्रिकेट में चोटिल हो गए थे, जिसके बाद अक्तूबर महीने के दौरान उनके कंधे की सर्जरी हुई थी। वह अब तक इस सर्जरी के बाद वापसी नहीं कर पाए हैं। लखनऊ के कोच का कहना है कि मोहसिन पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। 

लोकी फर्ग्यूसनः कोलकाता के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन भी हैम्सट्रिंग की चोट के चलते शुरुआती कुछ मुकाबले नहीं खेलेंगे। हालांकि, ठीक होने पर वह बाद के मुकाबलों में खेल सकते हैं। फर्ग्यूसन पिछले साल गुजरात की टीम का हिस्सा थे और अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसे में फर्ग्यूसन के चोटिल होने से टीम को बड़ा झटका लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed