Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Imran Khan Slams BCCI, says If India Doesn't Allow Pakistan Players In IPL so be it
{"_id":"6427c9fd1bc5a3d6bc01f759","slug":"ipl-2023-imran-khan-slams-bcci-says-if-india-doesn-t-allow-pakistan-players-in-ipl-so-be-it-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: BCCI पर बरसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, PAK खिलाड़ियों के IPL न खेलने पर कही यह बात","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: BCCI पर बरसे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान, PAK खिलाड़ियों के IPL न खेलने पर कही यह बात
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 01 Apr 2023 11:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने नहीं दे रहा है तो खिलाड़ियों को चिंता नहीं करनी चाहिए।
इमरान खान ने आईपीएल पर बयान दिया है
- फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल के पहले सीजन के बाद से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इस लीग में खेलने पर बैन लगा दिया गया था। तब से लेकर अब तक पाकिस्तान और वहां के पूर्व क्रिकेटर्स इस बात को लेकर खुन्नस खाए बैठे हैं। पाकिस्तान ने नई टी20 लीग तो बना ली, लेकिन आईपीएल जितना नाम नहीं कमा पाए। ऐसे में आज भी पाक के पूर्व क्रिकेटर्स आईपीएल को लेकर बेतुका बयान देने से नहीं चूकते। अब इसी फहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का भी नाम जुड़ गया है।
2008 में खेले थे पाकिस्तान के खिलाड़ी
पाकिस्तान के विश्व कप विजेता कप्तान और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने नहीं दे रहा है तो खिलाड़ियों को चिंता नहीं करनी चाहिए। पाकिस्तानी खिलाड़ी 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का हिस्सा थे, लेकिन उसी साल बाद में मुंबई में हुए आतंकी हमलों ने दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ा दिया। इसने अंततः टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी पर प्रतिबंध लगा दिया।
इमरान ने क्या कहा?
इमरान ने एक रेडियो चैनल से बात करते हुए कहा- मुझे यह अजीब लगता है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तानी क्रिकेट खिलाड़ियों को आईपीएल नहीं खेलने देता है। इससे सिर्फ अहंकार की बू आती है। अगर भारत पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने के लिए अनुमति नहीं देता है तो ठीक है। पाकिस्तान को इसकी चिंता नहीं करनी चाहिए।
'बीसीसीआई अहंकारी हो गया'
इमरान ने यह भी कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड अब 'अहंकारी' हो गया है क्योंकि उनके पास काफी पैसे आने लगे हैं। उन्होंने कहा- पाकिस्तान और भारत के बीच संबंध दुर्भाग्यपूर्ण है। भारत अब जिस तरह से क्रिकेट की दुनिया में एक महाशक्ति के रूप में व्यवहार करता है, उसमें बहुत अहंकार है। बहुत ज्यादा पैसा बनाने की उनकी क्षमता के कारण, जो कि किसी भी अन्य देश की तुलना में बहुत अधिक है, मुझे लगता है कि वह अब एक महाशक्ति के रूप में और अहंकार में हुक्म चला रहे हैं कि किसे खेलना चाहिए और किसे नहीं।
आईपीएल 2023 का धमाकेदार आगाज
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की शुरुआत शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच के साथ हुई। गुजरात ने चेन्नई को पांच विकेट से हरा दिया। गुजरात की टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या और चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी संभाल रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।