विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023: Hardik trapped in Dhoni's Chakravyuh? Shastri said – CSK team was seen playing with Pandya's 'ego'

IPL 2023: धोनी के चक्रव्यूह में फंसे हार्दिक? शास्त्री बोले- पांड्या के 'अहंकार' के साथ खेलती दिखी CSK की टीम

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: श्वेता महतो Updated Wed, 24 May 2023 02:38 PM IST
सार

हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की स्थिति बदल दी। पहले पांच ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन छठें ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई।

IPL 2023: Hardik trapped in Dhoni's Chakravyuh? Shastri said – CSK team was seen playing with Pandya's 'ego'
IPL 2023 - फोटो : Social Media

विस्तार
Follow Us

आईपीएल 2022 में नौंवे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर सीएसके दसवीं बार आईपीएल के फाइनल राउंड पहुंची है। फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान रहा।

धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन कप्तानी की प्रतिभा अभी भी उनके भीतर है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में उन्होंने अपनी माइंड गेम से एक बार फिर पूरा खेल ही पलट दिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दौरान धोनी ने उनकी मजबूती के साथ खेलते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और बेशकीमती विकेट अपने टीम की झोली में डाल दिया।

हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की फील्डिंग पोजिशन बदल दी। पहले पांच ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन छठे ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई। हार्दिक ने तीक्षणा की गेंद पर मोइन अली के ऊपर से कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद प्वाइंट फील्डर के पास गई। यह देखकर धोनी ने रवींद्र जडेजा को बैकवर्ड स्क्वायर से बैकवर्ड प्वाइंट पर बुलाया। हार्दिक ने अगली गेंद पर वहीं शॉट मारा जो सीधे जडेजा के हाथों में गई।

हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा- "धोनी ने हार्दिक के अहंकार के साथ खेला।" 

मैच के बाद धोनी ने खुद कहा कि वह फील्डिंग पोजिशन बदलते रहने और फील्डर्स को परेशान करने वाले कप्तान हैं। उन्होंने कहा- "जब आपको विकेट मिलने की उम्मीद होती है तो आप मैदान की स्थिति में परिवर्तन करते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं। मैं दो-तीन फीट में फील्डरों की स्थिति बदलता रहता हूं। अपने फील्डरों से मेरी केवल एक ही विनती रहती है कि उनकी आंखे मेरी तरफ टिकी रहें। अगर कैच छूटता है तो मेरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी। बस वे सिर्फ मेरी तरफ नजर बनाए रखें।" 

धोनी भले ही बल्ले से कमाल न कर पाए हो, लेकिन अपनी कप्तानी से उन्होंने एक बार फिर कमाल कर दिया। उनकी कप्तानी की प्रतिभा के कारण सीएसके को हार्दिक पांड्या के तौर पर एक अहम विकेट मिला जो टीम को फाइनल तक पहुंचने में मददगार साबित हुई। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें