Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Hardik trapped in Dhoni's Chakravyuh? Shastri said – CSK team was seen playing with Pandya's 'ego'
{"_id":"646da3e10f619de4a701715c","slug":"ipl-2023-hardik-trapped-in-dhoni-s-chakravyuh-shastri-said-csk-team-was-seen-playing-with-pandya-s-ego-2023-05-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: धोनी के चक्रव्यूह में फंसे हार्दिक? शास्त्री बोले- पांड्या के 'अहंकार' के साथ खेलती दिखी CSK की टीम","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: धोनी के चक्रव्यूह में फंसे हार्दिक? शास्त्री बोले- पांड्या के 'अहंकार' के साथ खेलती दिखी CSK की टीम
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 24 May 2023 02:38 PM IST
हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की स्थिति बदल दी। पहले पांच ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन छठें ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई।
आईपीएल 2022 में नौंवे स्थान पर रहने वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन के फाइनल में पहुंच चुकी है। क्वालिफायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 15 रनों से हराकर सीएसके दसवीं बार आईपीएल के फाइनल राउंड पहुंची है। फाइनल में पहुंचने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी का अहम योगदान रहा।
धोनी भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन कप्तानी की प्रतिभा अभी भी उनके भीतर है। मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ क्वालिफायर मुकाबले में उन्होंने अपनी माइंड गेम से एक बार फिर पूरा खेल ही पलट दिया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दौरान धोनी ने उनकी मजबूती के साथ खेलते हुए उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया और बेशकीमती विकेट अपने टीम की झोली में डाल दिया।
हार्दिक पांड्या जब क्रीज पर थे, तब धोनी ने उनके दिमाग के साथ खेलते हुए मैदान में खिलाड़ियों की फील्डिंग पोजिशन बदल दी। पहले पांच ओवर में धोनी ने तेज गेंदबाजों से गेंदबाजी कराई, लेकिन छठे ओवर में उन्होंने स्पिनर महेश तीक्षणा से गेंदबाजी करवाई। हार्दिक ने तीक्षणा की गेंद पर मोइन अली के ऊपर से कट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद प्वाइंट फील्डर के पास गई। यह देखकर धोनी ने रवींद्र जडेजा को बैकवर्ड स्क्वायर से बैकवर्ड प्वाइंट पर बुलाया। हार्दिक ने अगली गेंद पर वहीं शॉट मारा जो सीधे जडेजा के हाथों में गई।
हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा- "धोनी ने हार्दिक के अहंकार के साथ खेला।"
मैच के बाद धोनी ने खुद कहा कि वह फील्डिंग पोजिशन बदलते रहने और फील्डर्स को परेशान करने वाले कप्तान हैं। उन्होंने कहा- "जब आपको विकेट मिलने की उम्मीद होती है तो आप मैदान की स्थिति में परिवर्तन करते हैं। मैं बहुत परेशान करने वाला कप्तान हो सकता हूं। मैं दो-तीन फीट में फील्डरों की स्थिति बदलता रहता हूं। अपने फील्डरों से मेरी केवल एक ही विनती रहती है कि उनकी आंखे मेरी तरफ टिकी रहें। अगर कैच छूटता है तो मेरी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं होगी। बस वे सिर्फ मेरी तरफ नजर बनाए रखें।"
धोनी भले ही बल्ले से कमाल न कर पाए हो, लेकिन अपनी कप्तानी से उन्होंने एक बार फिर कमाल कर दिया। उनकी कप्तानी की प्रतिभा के कारण सीएसके को हार्दिक पांड्या के तौर पर एक अहम विकेट मिला जो टीम को फाइनल तक पहुंचने में मददगार साबित हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।