Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Gary Kirsten met MS Dhoni, friendship between Ashish Nehra and Dwayne Bravo, CSK shared PHOTOS
{"_id":"64268024ce9dcdf4db0337e1","slug":"ipl-2023-gary-kirsten-met-ms-dhoni-friendship-between-ashish-nehra-and-dwayne-bravo-csk-shared-photos-2023-03-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: खूब जमा रंग, जब धोनी से मिले गैरी कर्स्टन, नेहरा और ब्रावो में दिखी दोस्ती, CSK ने शेयर किए PHOTOS","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: खूब जमा रंग, जब धोनी से मिले गैरी कर्स्टन, नेहरा और ब्रावो में दिखी दोस्ती, CSK ने शेयर किए PHOTOS
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Fri, 31 Mar 2023 12:09 PM IST
सार
सीएसके ने एक कोलाज शेयर की है। इनमें धोनी भारत के पूर्व कोच और गुजरात के वर्तमान बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन के साथ नजर आ रहे हैं। धोनी और कर्स्टन की जोड़ी ने भारत को 2011 वनडे विश्व कप दिलाया था।
आईपीएल 2023 की शुरुआत आज से होने जा रही है। पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ ने एकदूसरे से मुलाकात की। इसकी तस्वीरें चेन्नई सुपर किंग्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इसके कैप्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने लिखा- मैच डे से पहले यलो (सीएसके) और ब्लू (गुजरात) जर्सी वाली टीमों के बीच दोस्ती की बारिश हो रही है।
सीएसके ने एक कोलाज शेयर की है। इनमें धोनी भारत के पूर्व कोच और गुजरात के वर्तमान बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन के साथ नजर आ रहे हैं। धोनी और कर्स्टन की जोड़ी ने भारत को 2011 वनडे विश्व कप दिलाया था। दोनों ने काफी देर तक एकदूसरे से बातचीत की। वहीं, गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा चेन्नई के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो के साथ नजर आए। राशिद खान अंबाती रायुडू के साथ बातचीत करते नजर आए। वहीं, चेन्नई के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग गुजरात के विकेटकीपर मैथ्यू वेड से मस्ती मजाक करते दिखे।
इस बार आईपीएल में चोट की वजह से कई स्टार खिलाड़ी खेलते नहीं दिखेंगे। इनमें जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, जॉनी बेयरस्टो, काइल जेमीसन, विल जैक्स, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा और मुकेश चौधरी जैसे क्रिकेटर शामिल हैं। वहीं, जोश हेजलवुड, रजत पाटीदार, मोहसिन खान, लोकी फर्ग्यूसन जैसे क्रिकेटरों का इसमें खेलना तय नहीं है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेटरों की चोट से सबसे ज्यादा प्रभावित टीमें हैं, तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद और गत विजेता गुजरात टाइटंस ही अब तक ऐसी टीमें हैं, जिन पर चोटों का साया नहीं दिखाई पड़ रहा है।
गुजरात टाइटंस स्क्वॉड
हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव, प्रदीप सांगवान, राहुल तेवतिया, शिवम मावी, विजय शंकर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, यश दयाल, केन विलियमसन, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।