Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Final GT vs CSK Reserve Day 29 May Weather Forecast Ahmedabad Pitch Report Narendra Modi Stadium News
{"_id":"64739e1c9f79df4227021344","slug":"ipl-2023-final-gt-vs-csk-reserve-day-29-may-weather-forecast-ahmedabad-pitch-report-narendra-modi-stadium-news-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GT vs CSK Final: पहली बार रिजर्व-डे पर मिलेगा IPL चैंपियन, सुपर-ओवर का भी बन रहा योग, किसके सिर सजेगा ताज?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
GT vs CSK Final: पहली बार रिजर्व-डे पर मिलेगा IPL चैंपियन, सुपर-ओवर का भी बन रहा योग, किसके सिर सजेगा ताज?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Mon, 29 May 2023 03:24 PM IST
CSK vs GT 2023 IPL Final Weather Ahmedabad Today Rain Update: चेन्नई और गुजरात के बीच फाइनल की शुरुआत खराब रही। 28 मई का दिन बारिश से धुल गया। रविवार को मैच के समय अहमदाबाद में भारी बारिश हुई। आइए जानते हैं कि अगर 29 मई को भी बारिश होती है तो क्या होगा...
बारिश से बाधित आईपीएल 2023 का खिताबी मुकाबला अब रिजर्व-डे में पहुंच चुका है। पिछले 60 दिनों में फैंस को झमाझम क्रिकेट का आनंद मिला और लीग में कुल 73 बेहद दिलचस्प मुकाबले खेले गए। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि खिताबी मुकाबला रिजर्व-डे में पहुंचा है। इससे पहले सभी फाइनल के नतीजे तय दिन और 20-20 ओवर के पूरे मैच के बाद आए थे। फाइनल में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के सामने डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस की चुनौती होगी।
यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। समय की बात करें तो मैच अपने तय समय शाम साढ़े सात बजे ही शुरू होगा, जबकि टॉस उस से आधे घंटे पहले यानी शाम सात बजे होगा। हालांकि, आज भी बारिश के पूरे आसार हैं। मौजूदा स्थिति की बात करें तो अहमदाबाद में आसमान में बादल छाए हुए हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, अगले कुछ घंटे में बारिश हो सकती है। लीग राउंड और प्लेऑफ को मिलाकर फाइनल से पहले सिर्फ एक मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ था। वह मैच चेन्नई और लखनऊ के बीच इकाना स्टेडियम में होना था।
अहमदाबाद में रविवार को भारी बारिश हुई
- फोटो : IPL/BCCI
फाइनल दूसरा मैच है जिसमें बारिश ने खलल डाला और एक पूरे दिन का खेल निकल गया। हालांकि, आज चाहे बारिश हो या मैच रद्द हो, चैंपियन मिलना तय है। आज ही दुनिया के इस सबसे बड़े लीग का सफर समाप्त हो जाएगा। आईपीएल 2019 के बाद पहली बार आईपीएल होम और अवे फॉर्मेट में लौटा। यह सीजन सुपरहिट रहा और लीग राउंड में आखिरी मुकाबले तक प्लेऑफ की टीमें फाइनल नहीं हुईं।
इस सीजन की शुरुआत अहमदाबाद में ही चेन्नई और गुजरात के बीच मैच से हुई थी और समापन भी उसी मैच से हो रहा है। यह भी आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ है। अब यह देखने वाली बात होगी कि कौन सी टीम बाजी मारती है। हालांकि, पहला दिन बारिश से धुलने के बाद अब रिजर्व-डे पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। आइए जानते हैं कि अगर इस मैच में रिजर्व-डे के दिन भी बारिश होती है तो क्या होगा...
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : IPL/BCCI
सबसे पहले जानें अहमदाबाद में मौसम का हाल
देश के अधिकांश हिस्सों में पिछले कुछ दिनों में बारिश हुई है और यह आईपीएल 2023 के सबसे महत्वपूर्ण मैच को प्रभावित कर रहा है। एक्यूवेदर (Accuweather) की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद में रविवार शाम बारिश होने की संभावना थी। रविवार को शाम को बारिश की 40 फीसदी संभावना थी और इसने दिन का पूरा खेल बिगाड़ दिया।
सोमवार को भी बारिश के आसार हैं। एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो सोमवार को शाम चार बजे से छह बजे के बीच बारिश के आसार हैं। हालांकि, रविवार को भी शाम सात बजे के बाद बारिश की कम संभावना थी, लेकिन बारिश हुई और मैच को बिगाड़ दिया। अब यह देखने वाली बात रहेगी कि सोमवार की क्या स्थिति रहती है। रिपोर्ट के मुताबिक, शाम चार बजे से छह बजे तक 40 से 50 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। शाम सात बजे से आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में समय पर टॉस हो सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
- फोटो : सोशल मीडिया
मैच खत्म करने के लिए अतिरिक्त कट ऑफ टाइम है?
मैच पूरा करने के लिए अतिरिक्त 120 मिनट या दो घंटे उपलब्ध होंगे। अगर बारिश होती है तो पूरा मैच कराने के लिए अंपायर कुछ घंटों तक इंतजार करते हैं। रविवार को भी 20-20 ओवर के मैच के लिए कट ऑफ टाइम रात 9.35 था। इसके बाद ओवर कटने शुरू होने थे। कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने के लिए कट ऑफ टाइम रात 12.26 बजे निर्धारित किया गया था। यानी इस समय तक अंपायर कम से कम पांच-पांच ओवर का मैच कराने का इंतजार करते।
बारिश से बाधित हुआ मैच तो क्या होगा?
अगर पहली पारी में टीम अपने कोटे के पूरे ओवर खेलती है तो मैच का निर्णय डकवर्थ लुईस नियम के तहत आने के लिए दूसरी टीम को भी पांच ओवर खेलने होंगे। दूसरी टीम के पांच ओवर खेलने के बाद अगर बारिश से मैच धुलता है तो डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल किया जाएगा और इसके हिसाब से विजेता का फैसला होगा। अगर किसी वजह से दोनों या कोई एक भी टीम पांच ओवर नहीं खेल पाती है और बारिश कट ऑफ टाइम को पार कर जाने के बाद रुकती है तो फिर कुछ नियमों का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं...
पहले दिन सुपर ओवर का नियम नहीं था, लेकिन रिजर्व-डे पर सुपर ओवर का नियम भी जुड़ जाएगा। पांच-पांच ओवर का मैच भी नहीं होने पर दोनों टीमें सुपर ओवर खेलेंगी और सुपर ओवर में यह निर्धारित किया जाएगा कि कौन सी टीम चैंपियन बनेगी। आज पांच-पांच ओवर के मैच के अलावा सुपर ओवर का भी कट ऑफ टाइम होगा। आज भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो ऐसे में लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता माना जाएगा। लीग राउंड की समाप्ती पर गुजरात 20 अंकों के साथ शीर्ष पर था, जबकि चेन्नई 17 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही थी। अगर बारिश की वजह से बिल्कुल भी मैच नहीं हो पाता है तो गुजरात टाइटंस की टीम चैंपियन बनेगी।
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
- फोटो : IPL/BCCI
रविवार को क्या हुआ?
दरअसल, जो कट ऑफ टाइम रखा गया था, बारिश उससे पहले रुक गई थी। हालांकि, बारिश इतनी तेज हुई थी कि स्टेडियम तालाब में तब्दील हो गया था। ऐसे में ग्राउंड स्टाफ और सुपर-सॉपर्स को पिच को सुखाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती और इसमें अच्छा खासा समय जाता। अंपायर्स ने बताया था कि ग्राउंड स्टाफ को पिच को प्लेइंग कंडीशन में लाने के लिए एक घंटे का लगते। कट ऑफ टाइम रात के 12.06 मिनट था और उससे पहले 11 बजे बारिश रुक भी गई थी। हालांकि, कोई भी टीम फाइनल जैसे बड़े मैच को पांच ओवर में खत्म करने का रिस्क नहीं ले सकती थी। साथ ही भारी बारिश की वजह से किसी खिलाड़ी को चोट भी लग सकती थी। ऐसे में इसे अगले दिन यानी आज के लिए टाल दिया गया।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
- फोटो : IPL/BCCI
पिच रिपोर्ट
आईपीएल 2023 में अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम देश की सबसे अच्छी बल्लेबाजी सतहों में से एक रहा है। इस पिच से बल्लेबाजों को खूब मदद मिलती है। गुजरात और मुंबई के बीच क्वालिफायर-2 में रनों और छक्कों की बारिश हुई थी। वहां बल्लेबाजों के अनुकूल सतह है और मुंबई और गुजरात के बीच हाई स्कोरिंग मैच देखा गया। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिलती है। खास कर उन तेज गेंदबाजों के लिए जो डेक पर जोर से हिट करते हैं और बाउंस निकालने की कोशिश करते हैं। मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा स्पिनरों को थोड़ी मदद मिल सकती है। इस सीजन यहां खेले गए आठ मैचों में पहली पारी का औसतन स्कोर 193 रहा है।
हालांकि, मैच के दौरान काफी हद तक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में अहमदाबाद में ओवरकास्ट कंडीशन रहने की उम्मीद है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच में जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियां बहुत बेहतर होती गईं। नमी के कारण पहले कुछ ओवरों में गेंदबाजों को कम उछाल मिल रही थी। बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया था। रविवार को यहां भारी बारिश हुई है, इसलिए मैदान में नमी रह सकती है। बल्लेबाजी करना इतना आसान नहीं होगा।
हार्दिक और धोनी ट्रॉफी के साथ
- फोटो : IPL/BCCI
आईपीएल 2023 में इस स्टेडियम में खेले गए आठ मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम तीन बार जीत हासिल करने में कामयाब रही। वहीं, पहले बैटिंग करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं। इस सीजन में इस स्थान पर कुछ हाई-स्कोरिंग मुकाबले हुए हैं। स्टेडियम के इतिहास के अनुसार, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों और पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को एक ही जैसी सफलता मिलती है। हालांकि, यहां खेले गए पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में कामयाब रही है। इसके साथ ही फाइनल का दबाव भी होगा। ऐसे में टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुन सकता है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड और स्टैट्स
नरेंद्र मोदी स्टेडियम
स्टैट्स
कुल मैच
26
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम जीती
13
रन चेज करते हुए टीम जीती
13
औसतन फर्स्ट इनिंग्स स्कोर
193
औसतन पावरप्ले स्कोर
47
पिछले 5 मैचों में औसतन डेथ ओवर स्कोर
60
हाईएस्ट टोटल
233/3
(GT vs MI, 2023)
हाईएस्ट रन चेज
207/7
(KKR vs GT, 2023
लोएस्ट टोटल
102/10
(RR vs SRH, 2014)
लोएस्ट टोटल बचाया गया
130
(DC vs GT, 2023)
IPL 2023 में अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले
मैच
नतीजा
GT vs CSK
GT 5 विकेट से जीता
GT vs KKR
KKR 3 विकेट से जीता
GT vs RR
RR 3 विकेट से जीता
GT vs MI
GT 55 रन से जीता
GT vs DC
DC 5 रन से जीता
GT vs LSG
GT 56 रन से जीता
GT vs SRH
GT 34 रन से जीता
क्वालिफायर-2: GT vs MI
GT 62 रन से जीता
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।