विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023: Did MS Dhoni Intentionally halt Play For 4 Minutes To Get Matheesha Pathirana Bowl? IPL Qualifier 1

CSK vs GT: धोनी ने इस वजह से चार मिनट तक रोके रखा मैच, पथिराना से बॉलिंग कराने के लिए अंपायर से करते रहे बात!

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, चेन्नई Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 24 May 2023 11:49 AM IST
सार

यह पूरी घटना गुजरात की पारी के दौरान 16वें ओवर की है। तब जीटी की टीम 15 ओवर के बाद छह विकेट पर 102 रन बना चुकी थी। टीम को अगले पांच ओवर में 71 रन की जरूरत थी। इसके बाद मैच अचानक से चार मिनट के लिए रुक गया।

IPL 2023: Did MS Dhoni Intentionally halt Play For 4 Minutes To Get Matheesha Pathirana Bowl? IPL Qualifier 1
अंपायर से बात करते सीएसके के खिलाड़ी - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार
Follow Us

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रिकॉर्ड 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। मंगलवार को चार बार की चैंपियन सीएसके ने डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस को 15 रन से शिकस्त दी। इस मैच में गुजरात की बल्लेबाजी के दौरान एक ऐसा पल भी आया जब कुछ समय के लिए चेन्नई के खिलाड़ी मैदान में इधर-उधर घूमते दिखे, वहीं धोनी समेत कुछ खिलाड़ी अंपायर से बात करते दिखे थे। इस दौरान करीब चार मिनट तक मैच रुका रहा था। उस वक्त किसी को कुछ समझ नहीं आया था कि क्या हुआ। हालांकि, अब इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स में कुछ बातें सामने आई हैं।

दरअसल, यह पूरी घटना गुजरात की पारी के दौरान 16वें ओवर की है। तब जीटी की टीम 15 ओवर के बाद छह विकेट पर 102 रन बना चुकी थी। टीम को अगले पांच ओवर में 71 रन की जरूरत थी। विजय शंकर और राशिद खान क्रीज पर थे। ऐसे में धोनी ने अपने डेथ ओवर के सबसे बेहतरीन बॉलर मथीशा पथिराना को बॉलिंग अटैक में वापस लाने का सोचा। 16वें ओवर से पहले अचानक धोनी स्क्वायर लेग अंपायर के पास पहुंचते हैं और उनसे बात करने लगते हैं। इसके बाद सीएसके के बाकी खिलाड़ी भी धोनी को जॉइन करते हैं। 

Image
 

धोनी करीब चार मिनट तक अंपायर से बात करते हैं। इस दौरान वहां पथिराना भी आते हैं और धोनी उनसे भी बात करते दिखते हैं। करीब चार मिनट बाद मैच दोबारा शुरू होता है और पथिराना 16वें ओवर में गेंदबाजी करते हैं। दरअसल, 16वें ओवर से पहले पथिराना कुछ समय के लिए मैदान से बाहर गए थे। जब वह मैदान में वापस आए तो खेल के नियम के मुताबिक, उन्हें गेंदबाजी करने से पहले मैदान में कुछ समय गुजारना होता है। पथिराना ने वह समय नहीं गुजारा था। ऐसे में जब धोनी ने 16वें ओवर में पथिराना को गेंद सौंपने का फैसला लिया तो अंपायर ने ऐसा करने से रोका।

इस पर धोनी उस समय को काटने के लिए अंपायर से बातचीत करते रहे और मैच रुका रहा। चार मिनट बाद अंपायर ने धोनी को खेल फिर से शुरू करने की इजाजत दी। पथिराना गेंदबाजी के लिए एलिजिबल हुए और उन्होंने 16वें ओवर में गेंदबाजी की। दरअसल, धोनी स्ट्रैटजी के मुताबिक पथिराना से 16वां, 18वां और 20वां ओवर कराना चाहते थे। पथिराना और तुषार पांडे के अलावा धोनी के पास मुख्य गेंदबाजों के विकल्प मौजूद नहीं थे। ऐसे में धोनी अपने प्लान पर अड़े रहे और अंपायर से काफी देर तक बातचीत करते रहे। 

मैच जब दोबारा शुरू हुआ तो सीएसके की टीम पांच मिनट पीछे थी। हालांकि, इसका नुकसान धोनी की टीम को नहीं हुआ और 19वें-20वें ओवर में बाउंड्री पर पांच फील्डर्स रखने की इजाजत मिल गई। सीएसके ने यह मैच 15 रन से अपने नाम किया और टीम 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में कहा, "आप अंपायर के फैसले को स्वीकार करते हैं। भले ही कभी-कभी हाई प्रेशर वाली स्थितियों में अंपायर गलत हो जाता है।”

विजय शंकर ने मैच के बाद कहा, "मुझे लगता है कि पथिराना कुछ समय के लिए मैदान से बाहर थे और उनके पास मैदान पर आने के लिए बहुत कम समय था। इसलिए मुझे लगता है कि खेल रुक गया था। वहीं, ऋतुराज ने कहा, "मुझे नहीं पता, मैं वहां कुछ गपशप करने गया था (हंसते हुए) लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।" पथिराना ने इसके बाद अपने चार ओवरों का कोटा पूरा किया और शंकर का विकेट भी हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें