लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023: Big Blowe for Dhoni's CSK, Mukesh Choudhary injured, RCB Rajat Patidar, Hazlewood also injured

IPL 2023: धोनी की CSK को लग सकता है बड़ा झटका, यह स्विंग बॉलर हुआ चोटिल, कोहली की RCB के लिए भी बुरी खबर

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 26 Mar 2023 02:27 PM IST
सार

26 साल के मुकेश ने पिछले सीजन अपनी स्विंग से कई लोगों को प्रभावित किया था। वह इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में बतौर नेट गेंदबाज भी चुने गए थे। मुकेश ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी आना पड़ा था।

IPL 2023: Big Blowe for Dhoni's CSK, Mukesh Choudhary injured, RCB Rajat Patidar, Hazlewood also injured
रजत पाटीदार, मुकेश चौधरी और जोश हेजलवुड - फोटो : IPL/BCCI

विस्तार

आईपीएल के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। पहला मुकाबला अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियंस गुजरात टाइटंस और चार बार के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले चेन्नई के लिए बुरी खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी बैक इंजरी की वजह से शुरुआती कुछ मैचों से दूर रह सकते हैं। वह फिलहाल बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

26 साल के मुकेश ने काफी प्रभावित किया था

26 साल के मुकेश ने पिछले सीजन अपनी स्विंग से कई लोगों को प्रभावित किया था। वह इस प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम में बतौर नेट गेंदबाज भी चुने गए थे। मुकेश ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप को जॉइन किया था, लेकिन कुछ दिनों बाद उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी आना पड़ा था। उनकी वापसी की तारीख अब तक तय नहीं हो पाई है। मुकेश ने पिछली बार दिसंबर 2022 में कोई कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेली थी। तब वह महाराष्ट्र के लिए विजय हजारी ट्रॉफी खेले थे। 

सीएसके को लग सकता है दोहरा झटका

IPL 2023: Big Blowe for Dhoni's CSK, Mukesh Choudhary injured, RCB Rajat Patidar, Hazlewood also injured
काइल जेमीसन और सिसांदा मगाला - फोटो : सोशल मीडिया
इस चोट से चेन्नई को दोहरा झटका लगा है। इससे पहले काइल जेमीसन चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। जेमीसन की जगह सीएसके ने सिसांदा मगाला को टीम में शामिल किया था। दीपक चाहर भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। शिवम दुबे भी चोट की वजह से पिछले काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे थे। श्रीलंका के महीश तीक्ष्णा और मथिशा पथिराना भी राष्ट्रीय मैचों की वजह से चेन्नई के कुछ मैच मिस करेंगे। 

बैंगलोर को भी हो सकता है नुकसान

इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी चोट की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। टीम के स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार चोट की वजह से टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मैचों से दूर रह सकते हैं। उनके पैर में चोट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रजत आधे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। 29 साल के रजत पिछले सीजन बैंगलोर के टॉप परफॉर्मर रहे थे। वह भी फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब में हैं। इसके अलावा टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पर भी टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा है। वह भी चोटिल हैं और इसकी वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे।

हेजलवुड भी चोट से उबर रहे

IPL 2023: Big Blowe for Dhoni's CSK, Mukesh Choudhary injured, RCB Rajat Patidar, Hazlewood also injured
विराट कोहली और जोश हेजलवुड - फोटो : IPL/BCCI
32 साल के हेजलवुड को बैंगलोर ने 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, रजत पाटीदार को तीन हफ्ते तक आराम करने को कहा गया है। इसके बाद एमआरआई स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी भागीदारी पर कुछ कहा जाएगा। रजत पाटीदार को पिछले साल की मेगा ऑक्शन में नहीं खरीदा गया था, लेकिन विकेटकीपर लवनिथ सिसोदिया के चोटिल होने के बाद वह सीजन के बीच में रिप्लेसमेंट के रूप में आए। उन्होंने टूर्नामेंट के इतिहास में एक भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया था। रजत ने सात मैचों में 152.75 के स्ट्राइक रेट से 333 रन बनाए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed