Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 Big blow to Punjab Kings Jonny Bairstow out of IPL Australian player Matthew Short included in team
{"_id":"641f037e8b7d7136c9044fda","slug":"ipl-2023-big-blow-to-punjab-kings-jonny-bairstow-out-of-ipl-australian-player-matthew-short-included-in-team-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर; यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में शामिल","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जॉनी बेयरस्टो आईपीएल से बाहर; यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में शामिल
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Sat, 25 Mar 2023 07:51 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
यह पहली बार नहीं है जब चोट के कारण बेयरस्टो को किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। छह महीने पहले बेयरस्टो चोट के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे।
पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से पहले बड़ा झटका लगा है। उसके विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड बेयरस्टो लंबे समय से चोट के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। पंजाब ने शनिवार (25 मार्च) को सोशल मीडिया पर बेयरस्टो के बाहर होने की घोषणा की। उनके स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू शॉर्ट को टीम में शामिल किया गया है।
पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर लिखा, ''हमें आपको यह बताते हुए खेद हो रहा है कि हमारे शेर जॉनी बेयरस्टो अपनी चोट के कारण इस सीजन में आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और अगले सीजन में उन्हें अपने रंग में देखने का इंतजार कर रहे हैं। टीम में उनकी जगह मैथ्यू शॉर्ट का स्वागत करते हुए हमें खुशी हो रही है।''
🚨 IMPORTANT UPDATE 🚨
We regret to inform you that Jonny Bairstow will not be a part of the IPL this season because of his injury. We wish him the best and look forward to seeing him next season.
We are pleased to welcome Matthew Short as his replacement.
बिग बैश से चमके हैं शॉर्ट
मैथ्यू शॉर्ट की बात करें तो वह बिग बैश (BBL) के पिछले सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट थे। उन्होंने एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 14 मैचों में 35.23 की औसत से 458 रन बनाए थे। इस दौरान शॉर्ट के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकला था। उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 100 रन है। इसके अलावा शॉर्ट ने 11 विकेट भी लिए थे।
शॉर्ट का टी20 करियर
शॉर्ट ने 67 टी20 मैचों की 64 पारियों में 1409 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 23.88 का रहा है। उन्होंने एक शतक और सात अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने कुल 22 विकेट अपने नाम किए हैं। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल के 16वें सीजन में अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ एक अप्रैल को खेलेगी।
टी20 विश्व कप में भी नहीं खेले थे बेयरस्टो
यह पहली बार नहीं है जब चोट के कारण बेयरस्टो को किसी बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है। छह महीने पहले बेयरस्टो चोट के कारण आईसीसी टी20 विश्व कप में भी नहीं खेल पाए थे। एक बार फिर चोट ने उन्हें परेशान किया है। पिछली बार लीड्स में गोल्फ खेलते समय एक दुर्घटना में बेयरस्टो चोटिल हो गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।