Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023 BCCI introduces Impact Player rule for IPL Next season know how this formula will work
{"_id":"6389cfa1f4c9bc3f6e24f9e2","slug":"ipl-2023-bcci-introduces-impact-player-rule-for-ipl-next-season-know-how-this-formula-will-work","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी लागू हुआ 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, जानें कैसे काम करेगा यह फॉर्मूला","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: घरेलू क्रिकेट के बाद आईपीएल में भी लागू हुआ 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम, जानें कैसे काम करेगा यह फॉर्मूला
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 02 Dec 2022 03:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
दिल्ली के 22 वर्षीय ऋतिक शौकीन सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पहले इम्पैक्ट प्लेयर थे। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ अपनी टीम को 71 रन से मैच जीतने में मदद की थी।
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या
- फोटो : IPL/BCCI
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के अगले संस्करण में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को लागू करने का फैसला कर लिया है। आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार (दो दिसंबर) को इसकी सूचना दी गई। बीसीसीआई ने सबसे पहले इसे घरेलू क्रिकेट में लागू किया। वहां सफलता मिलने के बाद आईपीएल में भी इसके इस्तेमाल की अनुमति दे दी।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "बीसीसीआई इम्पैक्ट प्लेयर नियम को पेश करना चाहता है। इसके तहत टीमें खेल की परिस्थिति को देखते हुए अपने प्लेइंग इलेवन के एक सदस्य को बदल सकती है।'' दिल्ली के 22 वर्षीय ऋतिक शौकीन सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में पहले इम्पैक्ट प्लेयर थे। उन्होंने मणिपुर के खिलाफ अपनी टीम को 71 रन से मैच जीतने में मदद की थी।
बिग बैश में है 'एक्स फैक्टर प्लेयर' नियम
ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश में ऐसा ही नियम लागू है। उसका नाम 'एक्स फैक्टर प्लेयर' है। इस एक्स फैक्टर प्लेयर का नाम टीम शीट में 12वें या 13वें खिलाड़ी के रूप में लिखा जाता है। यह मैच की पहली पारी के 10वें ओवर के बाद मैच में शामिल हो सकता है। वह बल्लेबाजी नहीं करने वाले या एक से ज्यादा ओवर नहीं फेंकने वाले किसी खिलाड़ी की जगह टीम में आ सकता है। 'एक्स-फैक्टर खिलाड़ी' मैच में चार ओवर फेंक सकता है।
आईपीएल में कैसे होगा इम्पैक्ट का इस्तेमाल?
इम्पैक्ट प्लेयर की बात करें तो मैच में इसका इस्तेमाल करना जरूरी नहीं होगा। यह पूरी तरह टीम पर निर्भर करेगा।
आईपीएल में 'इम्पैक्ट प्लेयर' दोनों पारियों में 14वें ओवर से पहले आ सकता है।
कप्तान, मुख्य कोच और टीम मैनेजर को इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में ऑन-फील्ड अधिकारियों या चौथे अंपायर को सूचित करना होगा।
हर टीम को अपनी प्लेइंग-11 के साथ चार-चार सब्सिट्यूट खिलाड़ियों के नाम भी बताने होंगे।
कोई भी टीम 14 ओवर्स तक इन चार खिलाड़ियों में से किसी एक को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर किसी खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है।
जो भी खिलाड़ी इम्पैक्ट प्लेयर के लिए जगह खाली करेगा, वह फिर दोबारा मैदान में नहीं दिख सकेगा। बाकी बचे मैच में इम्पैक्ट प्लेयर ही दिखेगा और मैच खेलेगा।
अगर किसी वजह से मैच के दौरान ओवरों में कटौती की जाती है और इसे 10 से कम कर दिया जाता है, तो इम्पैक्ट प्लेयर का इस्तेमाल नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।