Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
IPL 2023: Arijit Singh Touches MS Dhoni Feet in IPL Opening ceremony, Photo goes viral, CSK vs GT
{"_id":"6427a875baf07f22a505b658","slug":"ipl-2023-arijit-singh-touches-ms-dhoni-feet-in-ipl-opening-ceremony-photo-goes-viral-csk-vs-gt-2023-04-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"CSK vs GT: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
CSK vs GT: ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर, इंटरनेट पर वायरल हुई तस्वीर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sat, 01 Apr 2023 09:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने सीएसके को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
एमएस धोनी दुनिया के सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक हैं और स्टार गायक अरिजीत सिंह भी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। दोनों ने शुक्रवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के उद्घाटन समारोह के दौरान एक भावुक पल साझा किया। यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। तस्वीर में अरिजीत को धोनी के पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
दरअसल, अरिजीत ने उद्घाटन समारोह के दौरान अपने हिट गानों से फैंस को रोमांचित कर दिया। उनके साथ अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और तमन्ना भाटिया ने भी हिट गानों पर परफॉर्म किया। परफॉर्मेंस के बाद ट्रॉफी अनावरण के लिए तीनों स्टेज पर मौजूद थे। तभी दोनों टीमों के कप्तानों को बुलाया गया। पहले चेन्नई के कप्तान धोनी स्टेज पर पहुंचे। जैसे ही वह अरिजीत के पास पहुंचे, अरिजीत ने उनके पैर छू लिए। उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया।
धोनी ने तुरंत अरिजीत को उठाया और गले लगा लिया। रश्मिका और तमन्ना भी धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और उद्घाटन समारोह से पहले दोनों ने भारत के इस पूर्व कप्तान से मिलने की इच्छा जताई थी। हालांकि, मैच में धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस ने सीएसके को पांच विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में सात विकेट पर 178 रन बनाए। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
चेन्नई की शुरुआत खराब रही थी डेवोन कॉन्व कुछ खास नहीं कर पाए थे और एक रन बना सके। मोईन अली ने 17 गेंदों में 23 रन की पारी खेली। वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों में चार चौके और नौ छक्के की मदद से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली, लेकिन शतक से पहले वह आउट हो गए। इसके अलावा स्टोक्स सात रन, रायुडू 12 रन, शिवम दुबे 19 रन, जडेजा एक रन बनाकर आउट हुए। धोनी सात गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद रहे। शमी, राशिद और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले।
जवाब में गुजरात की शुरुआत ठीक-ठाक रही। ऋद्धिमान साहा 16 गेंदों में 25 रन बना सके। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। सुदर्शन 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान हार्दिक पांड्या आठ रन बना सके। विजय शंकर ने 27 रन की पारी खेली। गुजरात के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे। उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 63 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया 15 रन और राशिद खान 10 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए हंगरगेकर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।