लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IPL 2023 All 10 Teams possible Playing 11 before start of season

IPL 2023: हैदराबाद में विकेटकीपर, KKR में विदेशी खिलाड़ियों का चयन मुश्किल, जानें हर टीम की संभावित प्लेइंग-11

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Tue, 28 Mar 2023 03:44 PM IST
सार

आईपीएल 2023 में कई टीमों के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 का चुनाव करना मुश्किल होगा। हैदराबाद की टीम में विकेटकीपर तो कोलकाता की टीम में विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव करना मुश्किल होगा। कोलकाता के कप्तान श्रेयस टूर्नामेंट से शुरुआती मैचों से बाहर हुए चुके हैं और इस टीम की परेशानी और भी बढ़ गई है।
 

IPL 2023 All 10 Teams possible Playing 11 before start of season
आईपीएल 2023 - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं, लेकिन हर टीम के कप्तान और कोच के लिए प्लेइंग-11 का चुनाव करना मुश्किल होगा। अधिकतर टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव करना मुश्किल होगा। आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं, लेकिन कई टीमों के पास चार से ज्यादा अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। 


विदेशी खिलाड़ियों के चुनाव की समस्या सबसे ज्यादा कोलकाता की टीम में है। इस टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का खेलना तय है, लेकिन इसके बाद इस टीम में शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साइदी जैसे खिलाड़ी हैं। इन तीन में से कोई दो खिलाड़ी ही खेल पाएंगे। ऐसे में टिम साउदी को टीम में जगह मिलना मुश्किल है। 


हैदराबाद की टीम में विकेटकीपर का चुनाव करना मुश्किल होगा। यही समस्या दिल्ली की टीम के साथ है। हैदराबाद के पास हेनरिच क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और उपेंद्र यादव विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। हालांकि, फिलिप्स और क्लासेन विदेश खिलाड़ी हैं और इनके चयन से विदेशी खिलाड़ियों के चयन में मुश्किल होगी। वहीं, फिलिप्स और क्लासेन दोनों फिनिशर नहीं हैं, जबकि इस टीम में विकेटकीपर की जगह पांचवें या छठे नंबर पर है। 

दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत के न होने से विकेटकीपर की समस्या बढ़ गई है। इस टीम में अब फिलिप सॉल्ट एकमात्र विषेशज्ञ विकेटकीपर हैं। हालांकि, सरफराज खान भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कप्तान डेविड वॉर्नर भी यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं, लेकिन कोई भी टीम पूरे सीजन के लिए कामचलाऊ विकेटकीपर के साथ नहीं जाना चाहेगी।

चेन्नई और मुंबई के सामने भी विदेशी खिलाड़ियों के चयन की समस्या है। चेन्नई के पास सात बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। बेन स्टोक्स के आने के बाद इस टीम में मोईन अली की जगह पर भी तलवार अटक रही हैं। वहीं, मुंबई के पास आठ विदेशी खिलाड़ी हैं। इस टीम में कैमरून ग्रीन के आने से डेवाल्ड ब्रेविस की जगह टीम में मुश्किल हो गई है।

आइए जानते हैं कि आईपीएल की सभी 10 टीमों की संभावित प्लेइंग-11


विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed