{"_id":"641f2d6112887762dd044227","slug":"ipl-2023-all-10-teams-possible-playing-11-before-start-of-season-2023-03-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2023: हैदराबाद में विकेटकीपर, KKR में विदेशी खिलाड़ियों का चयन मुश्किल, जानें हर टीम की संभावित प्लेइंग-11","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IPL 2023: हैदराबाद में विकेटकीपर, KKR में विदेशी खिलाड़ियों का चयन मुश्किल, जानें हर टीम की संभावित प्लेइंग-11
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 28 Mar 2023 03:44 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
आईपीएल 2023 में कई टीमों के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 का चुनाव करना मुश्किल होगा। हैदराबाद की टीम में विकेटकीपर तो कोलकाता की टीम में विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव करना मुश्किल होगा। कोलकाता के कप्तान श्रेयस टूर्नामेंट से शुरुआती मैचों से बाहर हुए चुके हैं और इस टीम की परेशानी और भी बढ़ गई है।
आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। टीमों के खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए हैं, लेकिन हर टीम के कप्तान और कोच के लिए प्लेइंग-11 का चुनाव करना मुश्किल होगा। अधिकतर टीमों के लिए विदेशी खिलाड़ियों का चुनाव करना मुश्किल होगा। आईपीएल के नियम के अनुसार एक टीम में अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ी खेल सकते हैं, लेकिन कई टीमों के पास चार से ज्यादा अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं।
विदेशी खिलाड़ियों के चुनाव की समस्या सबसे ज्यादा कोलकाता की टीम में है। इस टीम में सुनील नरेन और आंद्रे रसेल का खेलना तय है, लेकिन इसके बाद इस टीम में शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्यूसन और टिम साइदी जैसे खिलाड़ी हैं। इन तीन में से कोई दो खिलाड़ी ही खेल पाएंगे। ऐसे में टिम साउदी को टीम में जगह मिलना मुश्किल है।
हैदराबाद की टीम में विकेटकीपर का चुनाव करना मुश्किल होगा। यही समस्या दिल्ली की टीम के साथ है। हैदराबाद के पास हेनरिच क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और उपेंद्र यादव विकेटकीपिंग के विकल्प हैं। हालांकि, फिलिप्स और क्लासेन विदेश खिलाड़ी हैं और इनके चयन से विदेशी खिलाड़ियों के चयन में मुश्किल होगी। वहीं, फिलिप्स और क्लासेन दोनों फिनिशर नहीं हैं, जबकि इस टीम में विकेटकीपर की जगह पांचवें या छठे नंबर पर है।
दिल्ली की टीम में ऋषभ पंत के न होने से विकेटकीपर की समस्या बढ़ गई है। इस टीम में अब फिलिप सॉल्ट एकमात्र विषेशज्ञ विकेटकीपर हैं। हालांकि, सरफराज खान भी विकेटकीपिंग कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर कप्तान डेविड वॉर्नर भी यह जिम्मेदारी उठा सकते हैं, लेकिन कोई भी टीम पूरे सीजन के लिए कामचलाऊ विकेटकीपर के साथ नहीं जाना चाहेगी।
चेन्नई और मुंबई के सामने भी विदेशी खिलाड़ियों के चयन की समस्या है। चेन्नई के पास सात बेहतरीन विदेशी खिलाड़ी हैं। बेन स्टोक्स के आने के बाद इस टीम में मोईन अली की जगह पर भी तलवार अटक रही हैं। वहीं, मुंबई के पास आठ विदेशी खिलाड़ी हैं। इस टीम में कैमरून ग्रीन के आने से डेवाल्ड ब्रेविस की जगह टीम में मुश्किल हो गई है।
आइए जानते हैं कि आईपीएल की सभी 10 टीमों की संभावित प्लेइंग-11
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।