स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 27 May 2022 04:49 PM IST
आईपीएल के 15वें सीजन में अब सिर्फ दो मुकाबले हैं। क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर नई टीम गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफायर-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहां उसका मुकाबला क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम राजस्थान से होगा। शुक्रवार (27 मई) को होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी पर चोकर्स का ठप्पा हटाने का दबाव होगा। वहीं, राजस्थान की टीम 14 साल के सूखे को समाप्त कर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी।
आरसीबी के पास तीन फाइनल खेलने का अनुभव
आरसीबी की बात करें तो टीम तीन फाइनल खेल चुकी है। सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली ही इन तीनों फाइनल में टीम के सदस्य थे। हर बार फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 2009 में उसे डेक्कन चार्जर्स ने हराया था तब अनिल कुंबले कप्तान थे। 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में जब टीम फाइनल खेली तब उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
चार बार प्लेऑफ में हारी आरसीबी
- आरसीबी को तीन फाइनल के अलावा चार बार प्लेऑफ में हार का सामना करना पड़ा है।
- 2010 में टीम को पहले सेमीफाइनल में मुंबई इंडियंय से हार मिली थी। तब कुंबले कप्तान थे। उसके बाद टीम तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में डेक्कन चार्जर्स से जीती थी।
- 2015 में आरसीबी ने एलिमिनेटर मैच में राजस्थान को 71 रन से हराया था। उसके बाद क्वालीफायर-2 में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तीन विकेट से हार मिली थी।
- 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे एलिमिनेटर मैच हरा दिया था। आरसीबी की टीम छह विकेट से हार गई थी।
- 2021 में फिर से आरसीबी की टीम एलिमिनेटर मैच में हार गई। तब कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे शिकस्त दी थी।
राजस्थान पहले सीजन में बनी थी चैंपियन
अब राजस्थान की बात करें तो आईपीएल के पहले सीजन में टीम चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने अपनी कप्तानी में कमजोर कही जाने वाली टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था। वहां राजस्थान ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को शिकस्त दी थी। इस बार फिर से टीम फाइनल में पहुंचना चाहेगी। 15 साल के सूखे को समाप्त करने की जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन पर है। उनकी टीम ने पहले ही कह दिया है कि टूर्नामेंट जीतकर वो अपने पहले कप्तान शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि देना चाहते थे। वॉर्न का निधन इस साल चार मार्च को हुआ था।
प्लेऑफ में राजस्थान को मिली है तीन हार
- 2008 के बाद टीम सीधे 2013 में अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रही थी। उस समय राहुल द्रविड़ कप्तान थे।
- राजस्थान ने एलिमिनेटर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार विकेट से हरा दिया था। उसके बाद क्वालीफायर-2 में उसे मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से हार मिली थी।
- राजस्थान ने दो साल बाद 2015 में प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई। उसे एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 72 रन से हरा दिया।
- 2018 में टीम फिर से प्लेऑफ में पहुंची। एक बार फिर से उसे एलिमिनेटर में हार मिली। इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स ने 25 रनों से हरा दिया।
विस्तार
आईपीएल के 15वें सीजन में अब सिर्फ दो मुकाबले हैं। क्वालीफायर-1 में राजस्थान रॉयल्स को हराकर नई टीम गुजरात टाइटंस फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं, एलिमिनेटर मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को शिकस्त देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्वालीफायर-2 में अपना स्थान पक्का कर लिया है। वहां उसका मुकाबला क्वालीफायर-1 में हारने वाली टीम राजस्थान से होगा। शुक्रवार (27 मई) को होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी पर चोकर्स का ठप्पा हटाने का दबाव होगा। वहीं, राजस्थान की टीम 14 साल के सूखे को समाप्त कर फाइनल में जगह बनाने उतरेगी।
आरसीबी के पास तीन फाइनल खेलने का अनुभव
आरसीबी की बात करें तो टीम तीन फाइनल खेल चुकी है। सिर्फ पूर्व कप्तान विराट कोहली ही इन तीनों फाइनल में टीम के सदस्य थे। हर बार फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 2009 में उसे डेक्कन चार्जर्स ने हराया था तब अनिल कुंबले कप्तान थे। 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में जब टीम फाइनल खेली तब उसे चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था। 2016 में विराट कोहली की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।