07:07 PM, 15-May-2022
गुजरात ने चेन्नई को सात विकेट से हराया
आईपीएल 2022 के 62वें मैच में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हरा दिया है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 133 रन का स्कोर बनाया। जवाब में गुजरात की टीम ने 19.1 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस जीत के साथ गुजरात की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर बनी हुई है और शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम को ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (19 मई) के खिलाफ खेलना है। उस मैच को हारने पर भी गुजरात की टीम पहले दो स्थानों पर बनी रहेगी। इसका मतलब है कि टीम को फाइनल में जगह बनाने का एक अतिरिक्त मौका मिलेगा।
गुजरात ने अब तक 13 मैचों में 10 मैच जीते हैं और उसके 20 अंक हैं। वहीं, टीम को सिर्फ तीन मैचों में हार मिली है। वहीं, चेन्नई की यह 13 मैचों में नौवीं हार थी। टीम चार जीत और आठ अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर है। चेन्नई की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और उसे सीजन का आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 मई को खेलना है।
06:52 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात को 17 रन की जरूरत
16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट गंवाकर 117 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋद्धिमान साहा 48 गेंदों पर 56 रन और डेविड मिलर आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात को 24 गेंदों पर 17 रन की जरूरत है।
06:45 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: 100 के स्कोर पर गुजरात को तीसरा झटका
14वें ओवर में 100 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा। मथीशा पथिराना ने गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। पथिराना छह गेंदों पर सात रन बना सके। पथिराना को मिली ये दूसरी सफलता रही। इससे पहले उन्होंने शुभमन को पवेलियन भेजा। 14 ओवर के बाद गुजरात ने तीन विकेट गंवाकर 104 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेविड मिलर एक रन और ऋद्धिमान साहा 42 गेंदों पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। साहा ने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया।
06:38 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात को दूसरा झटका
12वें ओवर में 90 के स्कोर पर गुजरात को दूसरा झटका लगा। मोईन अली ने मैथ्यू वेड को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया। वेड 15 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। 12 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 96 रन है। फिलहाल कप्तान हार्दिक पांड्या पांच रन और ऋद्धिमान साहा 47 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
06:29 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: 10 ओवर के बाद गुजरात 81/1
10 ओवर के बाद गुजरात ने एक विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं। फिलहाल मैथ्यू वेड 10 गेंदों पर 18 रन और ऋद्धिमान साहा 33 गेंदों पर 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुजरात की टीम लगातार दूसरा मैच जीतने की दहलीज पर खड़ी है।
06:18 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात को पहला झटका
आठवें ओवर में श्रीलंका के युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें उनके अनऑर्थोडॉक्स एक्शन के लिए 'जूनियर मलिंगा' के नाम से भी बुलाया जाता है। पथिराना ने आईपीएल करियर की पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। शुभमन 17 गेंदों पर 18 रन बना सके। आठ ओवर के बाद गुजरात ने एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋद्धिमान साहा 27 गेंदों पर 40 रन और मैथ्यू वेड चार गेंदों पर 11 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
06:10 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: गुजरात की बेहतरीन शुरुआत
सात ओवर के बाद गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 59 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 18 रन और ऋद्धिमान साहा 26 गेंदों पर 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
06:00 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: साहा की आक्रामक पारी
चार ओवर के बाद गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। फिलहाल ऋद्धिमान साहा 17 गेंदों पर 27 रन और शुभमन गिल सात गेंदों पर सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और चेन्नई के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं। इससे पहले तीसरे ओवर में मुकेश की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने साहा का आसान कैच छोड़ा था। तब साहा 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।
05:41 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: एक ओवर के बाद गुजरात 12/0
गुजरात के ओपनर्स ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों ने गुजरात की टीम को तेज शुरुआत दिलाई है। एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 12 रन है। साहा ने मुकेश चौधरी के पहले ओवर में तीन चौके लगाए।
05:20 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई की टीम 133 रन पर सिमटी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स ने 133 रन बनाए हैं और गुजरात के सामने 134 रन का लक्ष्य रखा है। चेन्नई के लिए ऋतुराज गायकवाड़ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। ऋतुराज ने 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा जगदीशन ने 39 और अली ने 21 रन बनाए। कप्तान धोनी इस मैच में फेल रहे। उन्होंने 10 गेंद में सिर्फ सात रन बनाए। गुजरात के लिए मोहम्मद शमी ने चार ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा दो विकेट लिए। वहीं, राशिद खान, साई किशोर और अल्जारी जोशेप को एक-एक विकेट मिला। गुजरात के सभी गेंदबाजों ने कंजूसी से गेंदबाजी की और रन नहीं दिए। इसी वजह से चेन्नई की टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई।
ऋतुराज गायकवाड़ और मोईन अली ने चेन्नई को खराब शुरुआत से उबारा था, लेकिन बाद में आए बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा सके। ऋतुराज भी अपना अर्धशतक लगाने के बाद तुरंत आउट हो गए। जगदीशन ने भी काफी धीमी बल्लेबाजी की। अंत में धोनी भी कोई कमाल नहीं कर सके। अंतिम पांच ओवरों में चेन्नई की टीम कोई चौका-छक्का नहीं लगा सकी और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर सिर्फ 133 रन बना पाई।
05:17 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई की आधी टीम पवेलियन लौटी
महेंद्र सिंह धोनी 10 गेंद में सात रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें यश दयाल के हाथों कैच कराया। इस मैच में धोनी बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसी वजह से चेन्नई की टीम भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। 19.3 ओवर में चेन्नई का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन है।
05:11 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: यश दयाल का शानदार 19वां ओवर
19वें ओवर में यश दयाल ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने धोनी जैसे दिग्गज बल्लेबाज को कुछ खास नहीं करने दिया और सिर्फ आठ रन दिए। इसी वजह से चेन्नई की टीम बड़े स्कोर की तरफ नहीं जा पा रही है। 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर चार विकेट पर 127 रन है।
05:01 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई का चौथा विकेट गिरा
चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम अच्छी शुरुआत की बाद बिखर गई है। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद शिवम दुबे भी पवेलियन लौट चुके हैं। दुबे इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। अल्जारी जोशेप ने उन्हें विकेटकीपर साहा के हाथों कैच कराया। अब जगदीशन और धोनी क्रीज पर मौजूद हैं। चेन्नई का स्कोर 18 ओवर के बाद चार विकेट पर 119 रन हो चुका है।
04:57 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: चेन्नई का तीसरा विकेट गिरा
राशिद खान ने चेन्नई की टीम को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 49 गेंद पर 53 रन बनाए। उनकी पारी में चार चौके और एक छक्का शामिल था। चेन्नई का स्कोर 16 ओवर के बाद तीन विकेट पर 113 रन हो चुका है।
04:49 PM, 15-May-2022
CSK vs GT Live: ऋतुराज ने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक लगाया
ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल करियर का 10वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 44 गेंद में अपने 50 रन पूरे किए। इसके साथ ही चेन्नई का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। चेन्नई ने 15 ओवर के बाद दो विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए हैं।