आईपीएल 2021 के आयोजन से जुड़े सभी सवालों के जवाब रविवार को बीसीसीआई की तरफ से दे दिए गए। 9 अप्रैल से 14वें सीजन का आगाज होगा। तमाम तरह की आशंकाओं और अटकलों पर विराम लगाते हुए भारतीय बोर्ड ने लीग के आधिकारिक शेड्यूल का एलान कर दिया। कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए बीसीसीआई ने कई सारे बदलाव भी किए हैं और लीग के आयोजन की तैयारियों पर स्थिति स्पष्ट की। ऐसे में आइए जानते हैं आईपीएल 2021 से जुड़ी सभी अहम बातें..