एनगिडी का आखिरी ओवर उनके लिए किसी बुरे सपने की तरह साबित हुआ। उन्होंने 20वें ओवर में कुल 30 रन खर्च कर डाले। इसके साथ ही वे आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा 20वां ओवर करने वाले गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए। उनसे पहले यह कारनामा 2017 में अशोक डिंडा और इसी साल क्रिस जॉर्डन ने किया। इन दोनों गेंदबाजों ने भी अपने आखिरी ओवर में 30 रन खर्चे थे।