कोरोना महामारी का असर इंडियन प्रीमियर लीग पर साफ देखा जा सकता है। भले ही अभी तक यूएई में होने वाले इस टू्र्नामेंट के 13वें सीजन का आगाज न हुआ हो, लेकिन बावजूद इसके खिलाड़ी, स्टाफ और अधिकारियों के कोविड पॉजिटिव आने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अब खबर आ रही है कि आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर्स दुनिया की इस सबसे महंगी लीग से जुड़ने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं।