अब धोनी ने इसपर खुलकर अपनी राय रखी है। राजस्थान के खिलाफ मिली हार के बाद धोनी ने टीम में कम बदलाव और युवाओं को मौका नहीं देने के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने लगातार हार के बावजूद टीम में कम बदलाव के बारे में कहा, ‘आप बहुत अधिक बदलाव नहीं चाहते क्योंकि तीन-चार-पांच मैचों में आप किसी चीज को लेकर सुनिश्चित नहीं होते हैं। मैं टीम में असुरक्षा का भाव नहीं चाहता हूं।