लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian Team flop show in overseas matches in 2022 won only two matches against Ireland

Indian Team Performance: इस साल घर से बाहर फ्लॉप रही है टीम इंडिया, सिर्फ दो मैच जीते वो भी आयरलैंड के खिलाफ

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Wed, 06 Jul 2022 12:38 PM IST
सार

इस साल भारतीय टीम ने घर से बाहर आठ मैच खेले हैं, लेकिन सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है। बाकी छह मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, इसी दौरान भारत ने घर में चार सीरीज जीती हैं और एक ड्रॉ कराई है। 
 

Indian Team flop show in overseas matches in 2022 won only two matches against Ireland
इस साल भारतीय टीम विदेशी जमीन पर फ्लॉप रही है - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में भारतीय टीम को सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। राहुल द्रविड़ के कोच रहते यह विदेश में भारत की लगातार छठी हार थी। भारतीय टीम का कोच बनने के बाद द्रविड़ ने विदेशी जमीन में पहले ही मैच में टीम इंडिया को चैंपियन बनाया था, लेकिन इसके बाद वो भारत को किसी मैच में जीत नहीं दिला पाए हैं। साल 2022 में भारत ने विदेश में कुल आठ मैच खेले हैं और छह में उसे हार का सामना करना पड़ा है। जिन दो मैचों में जीत मिली है वो दोनों आयरलैंड के खिलाफ थे और दूसरे टी20 में भारत हारते-हारते बचा था। इसके बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या टीम इंडिया सिर्फ घर की शेर है। 


विराट कोहली और रवी शास्त्री की अगुवाई में भारत ने कोई आईसीसी ट्रॉफी भले न जीती हो, लेकिन विदेशों में टीम इंडिया का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। वहीं, रोहित-द्रविड़ के युग में भारत का प्रदर्शन इसके ठीक उलट रहा है। 

इस साल विदेश में पहली जीत के लिए तरस रहे हैं द्रविड़
साल 2022 में भारतीय टीम ने विदेश में जो दो टी20 मैच जीते हैं, उनमें वीवीएस लक्ष्मण भारतीय टीम के कोच थे और हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे थे। वहीं, दो छह मैच हारे हैं। उनमें तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच शामिल हैं। पांच हार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हैं, जबकि एक हार इंग्लैंड के खिलाफ है। इस दौरान द्रविड़ कोच रहे, लेकिन कप्तान बदलते रहे। 

पहला टेस्ट भारत केएल राहुल की कप्तानी में हारा अगले टेस्ट में विराट कोहली की कप्तानी में हार मिली। केएल राहुल ने वनडे सीरीज में कप्तानी की और सभी तीन मैच गंवाए। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की और भारत यह मैच भी हार गया। इस दौरान सिर्फ एक मैच में भारत जीत के करीब था, जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में दीपक चाहर ने अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जीत के करीब पहुंचाया था और भारत चार रन से यह मुकाबला हारा था। इसके अलावा विदेशी जमीन पर टीम इंडिया फ्लॉप रही है। 

घर में आंकड़े शानदार
साल 2022 में भारत ने घर में कुल 16 मैच खेले हैं और 13 में जीत हासिल की है। सिर्फ दो मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है और एक मैच बेनतीजा रहा है। इस साल भारत ने घर में वेस्टइंडीज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ मैच खेले हैं। इनमें से सिर्फ दक्षिण अफ्रीका ही दो मैच जीत पाई है। इन दोनों मैच में भी रोहित, विराट जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। वहीं, वेस्टइंडीज और श्रीलंका जैसी टीमें हर मुकाबला हारी हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed