{"_id":"63d93ee7d826d62b5b07214d","slug":"indian-players-reached-cinema-hall-to-watch-pathan-movie-before-third-t20-2023-01-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Team India: टीम इंडिया पर चढ़ा पठान का जादू, तीसरे टी20 से पहले सिनेमाघर पहुंचे खिलाड़ी","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Team India: टीम इंडिया पर चढ़ा पठान का जादू, तीसरे टी20 से पहले सिनेमाघर पहुंचे खिलाड़ी
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 31 Jan 2023 09:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
तीसरे टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी पठान फिल्म देखने पहुंचे। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और तीसरा मैच अहमदाबाद में होना है।
भारतीय टीम के युवा सितारों पर भी शाहरुख खान की नई फिल्म पठान का जादू चढ़ गया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच से पहले भारतीय टीम के कई खिलाड़ी इस फिल्म का लुत्फ लेने के लिए थिएटर पहुंच गए। कुलदीप यादव, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, शिवम मावी, युजवेन्द्र चहल और सूर्यकुमार यादव ने थिएटर पहुंच कर फिल्म का मजा लिया। इन खिलाड़ियों के टीम के सपोर्टिंग स्टाफ के कुछ खिलाड़ी भी फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे थे।
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान तमाम विवादों के बावजूद सिनेमाघर में अच्छी कमाई कर रही है और 300 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है। दीपिका और शाहरुख सहित जॉन अब्राहिम जैसे कई अभिनेताओं के लिए यह फिल्म अच्छी खबर लेकर आई है। तीनों बड़े अभिनेताओं ने लंबे समय बाद कोई हिट फिल्म दी है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के आखिरी और सबसे अहम मैच से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी खुद को तरोताजा बनाए रखने के लिए सिनेमाघर पहुंचे और पठान फिल्म देखी।
अहमदाबाद में सीरीज जीतना चाहेगा भारत
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम अब तक कोई भी सीरीज नहीं हारी है। ऐसे में टीम इंडिया अहमदाबाद में यह रिकॉर्ड बरकरार रखना चाहेगी। इस सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 21 रन से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने छह विकेट से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोनों टीमें तीसरा मैच जीतने की कोशिश करेंगी। टीम इंडिया अहमदाबाद में मैच जीतकर सीरीज भी अपने नाम करना चाहेगी। साल 2023 में भारतीय टीम ने अब तक कोई सीरीज नहीं गंवाई है। हालांकि, हार्दिक की कप्तानी वाली भारतीय टीम में सूर्यकुमार और कप्तान हार्दिक की अगुवाई में मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन तेज गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाजी अभी भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है। जहां, ईशान किशन और शुभमन गिल अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।