Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Indian Fans Trolled Australian Media after ridiculous remarks on ICC in Indore pitch Rating
{"_id":"6422f52d85cd784635098895","slug":"indian-fans-trolled-australian-media-after-ridiculous-remarks-on-icc-in-indore-pitch-rating-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Indore Pitch Controversy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंदौर पिच पर ICC को घेरा, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Indore Pitch Controversy: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इंदौर पिच पर ICC को घेरा, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Tue, 28 Mar 2023 07:39 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
इंदौर पिच के मामले पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आईसीसी को घेरने की कोशिश की, लेकिन भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर करारा जवाब दिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खत्म हो चुकी है। भारत ने चार मैच की यह टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम की। हालांकि, इस सीरीज के तीसरे मैच की पिच पर विवाद जारी है। इस सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया था, जहां पिच पहले दिन से ही स्पिन गेंदबाजों को मदद कर रही थी। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला नौ विकेट से अपने नाम किया था।
इंदौर में दो दिन में ही 30 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मुकाबला तीसरे दिन खत्म हो गया और ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल करते हुए सीरीज का स्कोर 2-1 कर दिया था। इस मैच के बाद पिच की जमकर आलोचना हुई और मैच रेफरी ने इसे खराब करार दिया। इसके साथ ही इंदौर को तीन डिमेरिट अंक दिए गए।
बीसीसीआई ने पिच की रेटिंग को लेकर आईसीसी के पास अपील की और आईसीसी ने फुटेज देखने के बाद रेटिंग को खराब से बदलकर औसत से नीचे कर दिया। इसके साथ ही डिमेरिट अंक भी घटकर तीन से एक हो गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने आईसीसी को घेरने की कोशिश की।
India beat you last 4 bgt . I can understand your pain 😃
ऑस्ट्रेलिया की एक वेबसाइट ने इसे हास्यास्पद करार दिया। पिच की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा गया "भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए वास्तव में खराब पिच तैयार की, लेकिन एक अपील के बाद पिच की रेटिंग 'खराब' से अपग्रेड करने में कामयाब रहे!" इस ट्वीट के साथ शेयर किए गई खबर की हेडलाइन थी "ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट के बाद पिच रेटिंग पर आईसीसी की हास्यास्पद प्रतिक्रिया।" इस ट्वीट पर ऑस्ट्रेलिया के एक पूर्व कोच ने हंसने वाले तीन इमोजी शेयर किए।
भारतीय फैंस को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व कोच का यह व्यवहार पसंद नहीं आया। इसके बाद फैंस ने जमकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और वहां की मीडिया का मजाक बनाया। अधिकतर फैंस ने कहा कि भारत लगातार चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीत चुका है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को ज्यादा दर्द हो रहा है। वहीं, कुछ फैंस ने सैंडपेपर कांड को भी याद किया, जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्राफ्ट दोषी पाए गए थे।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।