Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Indian Cricketer Kedar Jadhav father Mahadev Jadhav has gone missing in Pune city Police complaint lodged
{"_id":"6421b4292c0924ac92063fc0","slug":"indian-cricketer-kedar-jadhav-father-mahadev-jadhav-has-gone-missing-in-pune-city-police-complaint-lodged-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kedar Jadhav Father: क्रिकेटर केदार जाधव के पिता को पुलिस ने कुछ घंटों में ही ढूंढ निकाला, घर से हुए थे लापता","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Kedar Jadhav Father: क्रिकेटर केदार जाधव के पिता को पुलिस ने कुछ घंटों में ही ढूंढ निकाला, घर से हुए थे लापता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 28 Mar 2023 02:43 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
केदार जाधव भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेले हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव के पिता महादेव जाधव महाराष्ट्र के पुणे स्थित घर से लापता हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद में पुलिस ने मुस्तैदी से तलाशी अभियान चलाया और कुछ ही घंटों में उन्हें पुणे शहर के मुंढवा इलाके से ढूंढ निकाला। पुणे पुलिस ने केदार जाधव के पिता महादेव को सकुशल ढूंढने की जानकारी दी है।
इससे पहले, जानकारी सामने आई थी कि महादेव जाधव कथित तौर पर 27 मार्च (सोमवार) को सुबह 11:30 बजे के बाद से पुणे के कोथरोड इलाके से लापता हैं। महादेव जाधव ने रविवार सुबह 11.30 बजे के करीब रिक्शा लिया था, लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौट पाए। उनका फोन भी बंद बताया जा रहा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुणे पुलिस अधिकारी के मुताबिक, केदार जाधव के पिता महादेव जाधव पुणे शहर के कोथरूड इलाके से लापता हुए थे। इस मामले में अलंकार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई थी।
चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले केदार
केदार जाधव की बात करें तो वह भारतीय टीम के अलावा आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए लंबे समय तक खेले हैं। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का भी प्रतिनिधित्व किया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में केदार जाधव ने शानदार प्रदर्शन किया।
केदार जाधव ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया था डेब्यू
केदार जाधव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू 2014 में किया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ रांची में पहला वनडे 16 नवंबर 2014 को खेला था। 73 वनडे में जाधव ने 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो शतक और छह अर्धशतक लगाए। जाधव ने 27 विकेट भी अपने नाम किए। अंतरराष्ट्रीय टी20 की बात करें तो जाधव ने नौ मैचों में 20.33 की औसत से 58 रन बनाए। आईपीएल में 93 मैचों में 22.15 की औसत से 1196 रन बनाए। उन्होंने चार अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।