भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के मैदान में चार विकेट से जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। चौथी पारी में शुभमन गिल, पुजारा और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 328 रनों के विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया और पहली बार गाबा के मैदान में जीत दर्ज करने में सफल रही। भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
1932 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम ने 89 साल के अपने टेस्ट इतिहास में कई बार बड़े लक्ष्य का पीछा किया है। उसने एक बार 400 से ऊपर और अब दो बार 300 से ऊपर के लक्ष्य को हासिल किया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के अब तक के सबसे सफल चेज पर।
1932 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलने वाली टीम ने 89 साल के अपने टेस्ट इतिहास में कई बार बड़े लक्ष्य का पीछा किया है। उसने एक बार 400 से ऊपर और अब दो बार 300 से ऊपर के लक्ष्य को हासिल किया है। ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के अब तक के सबसे सफल चेज पर।