विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Indian Cricket Team Key Players on Road to WTC Final 2023 from Jadeja to Virat Kohli All Centuries Records

WTC Final: जडेजा के 175* से लेकर विराट कोहली के 186 रन तक, भारत को फाइनल में पहुंचाने वाले 14 शतकों की कहानी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शक्तिराज सिंह Updated Thu, 08 Jun 2023 12:43 PM IST
सार

भारतीय टीम को दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में 14 शतकों का योगदान रहा है। इस दौरान सबसे बड़ी पारी विराट कोहली के बल्ले से निकली, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 186 रन बनाए थे। 
 

Indian Cricket Team Key Players on Road to WTC Final 2023 from Jadeja to Virat Kohli All Centuries Records
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा फाइनल है और भारतीय टीम दोनों बार फाइनल में पहुंचने में सफल रही है। पहले फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद टीम इंडिया ने कमाल का खेल दिखाया और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। भारत को टेस्ट की सबसे बेहतरीन टीम बनाने में विराट कोहली और रवि शास्त्री का योगदान सबसे ज्यादा है, जिन्होंने टीम की गेंदबाजी में सुधार कर टीम इंडिया को विदेशी जमीन में भी टेस्ट जीतने के काबिल बनाया। 


भारत को पहली बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में गेंदबाजों का योगदान काफी ज्यादा था और दूसरी बार भी भारतीय टीम की सफलता का श्रेय गेंदबाजों को ही जाता है, लेकिन बल्लेबाजों का योगदान भी कम नहीं है। भारत को दूसरी बार फाइनल में पहुंचाने में 14 शतकों का योगदान है। यहां हम इन्हीं 14 शतकों की कहानी बता रहे हैं। 
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले फाइनल में भारत की हार के बाद टीम इंडिया के लिए पहला शतक लोकेश राहुल ने लगाया था। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर राहुल ने 129 रन की शानदार पारी खेली थी।  
  • इंग्लैंड के इसी दौरे पर रोहित शर्मा ने भारत के लिए अगला शतक लगाया था। उन्होंने द ओवल के मैदान पर 127 रन बनाए थे। 
  • इसके बाद कानपुर में श्रेयस अय्यर ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ 105 रन बनाकर टीम को हार से बचाया था।
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी सीरीज में मयंक अग्रवाल ने 150 रन बनाए थे और भारत को मैच के साथ सीरीज में भी जीत दिलाई थी।
  • लोकेश राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के दौरे में सेंचुरियन के मैदान पर 123 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
  • भारत के लिए टेस्ट में अगला शतक ऋषभ पंत ने लगाया था। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में नाबाद 100 रन बनाए थे। 
  • रवींद्र जडेजा ने लंबे समय बाद भारतीय टीम में वापसी की थी और श्रीलंका के खिलाफ मोहली में नाबाद 175 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।
  • ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में भी शानदार बल्लेबाजी की थी और 146 रन बनाए थे। हालांकि, भारत यह मैच हार गया था।
  • रवींद्र जडेजा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। उन्होंने भी बर्मिंघम के मैदान में यह कारनामा किया था। हालांकि, उनका शतक भी बेकार गया था।
  • शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलने पर 110 रन की पारी खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी।
  • शुभमन के साथ पुजारा ने भी बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 102 रन बनाए थे और भारत की जीत में योगदान दिया था।
  • ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम सीरीज में रोहित शर्मा ने नागपुर के मैदान में 120 रन की पारी खेल भारत को जीत दिलाई थी।
  • इसी सीरीज के आखिरी मैच में शुभमन गिल ने अहमदाबाद में 128 रन बनाए थे। हालांकि, यह मैच ड्रॉ हुआ था।
  • अहमदाबाद में हुए इसी मैच में विराट कोहली ने भी 186 रन बनाकर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचाया था, लेकिन कंगारू टीम मैच बचाने में सफल हुई थी। हालांकि, यह सीरीज भारत ने जीत ली थी और लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें