Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Indian Bowlers record in Oval Ravindra Jadeda Most Successfull Jaidev Unadkat may get first test in England
{"_id":"647d54cfafad375504016ba7","slug":"indian-bowlers-record-in-oval-ravindra-jadeda-most-successfull-jaidev-unadkat-may-get-first-test-in-england-2023-06-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS: ओवल में असरदार हैं जडेजा, दो मैचों में 11 विकेट लिए, देखें सभी भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS: ओवल में असरदार हैं जडेजा, दो मैचों में 11 विकेट लिए, देखें सभी भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 05 Jun 2023 09:49 AM IST
ओवल के मैदान में रवींद्र जडेजा का रिकॉर्ड सबसे बेहतरीन है, लेकिन मोहम्मद शमी और सिराज से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उमेश यादव भी इस मैदान में कमाल कर सकते हैं।
रवींद्र जडेजा ओवल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
- फोटो : अमर उजाला
कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को सात जून से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेलना है, लेकिन इस मैदान पर भारतीय गेंदबाजों में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का दबदबा रहा है। जडेजा आईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स या भारतीय टीम दोनों के अहम ऑलराउंडर हैं और वह जरूरत पड़ने पर टीम को जीत, विकेट दिलाने में हमेशा आगे रहे हैं। दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी के लिए आईपीएल-16 सत्र लगभग आखिरी माना जा रहा था और टीम फाइनल में लगभग हार की कगार पर खड़ी थी। ऐसे में जडेजा ने दो गेंदों में 10 रन बनाकर धोनी और टीम को आईपीएल की ट्रॉफी दिलवा दी। वह अभी मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनसे फाइनल में भी अच्छे की आस है।
2018 में खेले थे पहली बार
ओवल की पिच स्विंग और तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, जडेजा ने अपनी स्पिन गेंदबाजी से सभी को गलत साबित किया है। मौजूदा भारतीय टीम के गेंदबाजों में जडेजा ने सबसे ज्यादा दो टेस्ट मैच ओवल मैदान पर खेले हैं और 11 विकेट चटकाए हैं। जडेजा 2018 में ओवल में पहली बार टेस्ट मैच खेले थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर में डालकर 79 रन देकर चार विकेट लिए थे, फिर दूसरी पारी में 47 ओवर कर 179 रन देकर तीन विकेट निकाले थे। इसके बाद 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ 17 ओवर में 36 रन देकर दो विकेट चटकाए थे तो दूसरी पारी में 50 रन खर्च करके दो विकेट लिए।
2021 में तीन तेज गेंदबाजों ने निकाले 10 विकेट
तीन तेज गेंदबाजों उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज ने 2021 में भारत के ओवल में खेले पिछले टेस्ट में मिलकर 10 विकेट चटकाए थे। उमेश ने उस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 19 ओवर में 76 रन देकर तीन विकेट लिए थे जबकि दूसरी पारी में 18.2 ओवर में 60 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए थे। वहीं, शार्दुल ने पहली पारी में 15 ओवर में 54 रन देकर एक विकेट लिया, जबकि दूसरी पारी में आठ ओवर में 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। उनके अलावा मोहम्मद सिराज ने पहली पारी में 12 ओवर में 42 रन खर्च कर 1 विकेट लिया, फिर दूसरी पारी में 14 ओवर में 44 रन देकर भी एक विकेट भी नहीं ले पाए।
नौ साल से ओवल में नहीं खेले अश्विन
अश्विन को पिछले नौ साल से ओवल में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। उन्होंने पिछली बार 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था, जिसमें 21.3 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।
2018 में शमी को दो विकेट
तेज गेंदबाज मुहम्मद शमी ने ओवल में पिछली बार 2018 में खेले थे और दो विकेट ले पाए थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 30 ओवर किए, 72 रन दिए, लेकिन विकेट नहीं ले पाए। फिर दूसरी पारी में 25 ओवर में 110 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।