विश्व कप के 22वें मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ बीच मैच में बड़ा झटका लगा। भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार चोटिल हो गए। इसके साथ ही वह इस मैच में आगे गेंदबाजी नहीं करा पाएंगे। भुवनेश्वर कुमार अपना तीसरा ओवर भी नहीं पूरा कर सके और मैदान से बाहर चले गए। बता दें कि टीम इंडिया इस मुकाबले में सिर्फ दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।