लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs New Zealand 2nd T20: Lucknow Ekana Stadium Pitch Curator Sacked For Preparing Poor Pitch

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर हटाए गए, हार्दिक ने दूसरे टी20 के बाद जताई थी नाराजगी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 31 Jan 2023 02:17 PM IST
सार

दूसरे टी20 मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी। मैच की दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा। कुल 239 गेंदें फेंकी गईं, लेकिन कोई छक्का नहीं लगा। मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 30 ओवर स्पिनर्स ने डाले।।

भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20
भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20 - फोटो : BCCI

विस्तार

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 खेला गया था। हालांकि, दर्शकों के लिए यह मुकाबला कुछ खास नहीं रहा, क्योंकि दोनों टीमें 100 रन बनाने के लिए भी जूझती दिखी थीं। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने भी सिर्फ एक गेंद शेष रहते मैच जीता था। इस मैच के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच को लेकर नाराजगी जताई थी। अब इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर पर गाज गिरी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, उन्हें पद से हटा दिया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा पिच क्यूरेटर को हटाकर संजीव कुमार अग्रवाल को इकाना स्टेडियम का नया पिच क्यूरेटर बनाया गया है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक अधिकारी ने पीटीआई को बताया- संजीव काफी अनुभवी पिच क्यूरेटर हैं और हम एक महीने के अंदर परिस्थितियों को बदलने की कोशिश करेंगे। टी20 से पहले सभी सेंटर विकेटों पर बहुत सारा घरेलू क्रिकेट खेला जा चुका था। क्यूरेटर को एक अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए एक या दो स्ट्रिप्स छोड़ देनी चाहिए थी। सतह का अत्यधिक उपयोग किया गया था और खराब मौसम के कारण ताजा विकेट तैयार करने के लिए पर्याप्त समय नहीं था।

India vs New Zealand, 2nd T20I Highlights: Suryakumar Yadav Guides India To  Last-Over Win vs NZ, Level Series 1-1 | Cricket News

अगले मैच से पहले पर्याप्त समय

संजीव अग्रवाल ने इससे पहले बांग्लादेश में पिचें तैयार की हैं।  हालांकि, पिछले साल उन्हें वहां से हटा दिया गया था। अब उन्हें चीजों को ठीक करने का काम सौंपा गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह अनुभवी बीसीसीआई क्यूरेटर तपोश चटर्जी के साथ मिलकर काम करेंगे। हाल फिलहाल में लखनऊ में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं है। यहां अब महिला आईपीएल के मैच खेले जा सकते हैं। ऐसे में संजीव के पास पिच को ठीक करने का पर्याप्त समय होगा।

कप्तान हार्दिक बोले- यह टी20 के लायक नहीं

इससे पहले कप्तान हार्दिक ने पिच को लेकर सख्त टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- यह पिच टी20 के लायक नहीं है। मुझे इस बात का भरोसा था कि हम मैच खत्म करने में सफल होंगे, लेकिन इसमें काफी समय लग गया। मैच की परिस्थितियों को देखकर यह महत्वपूर्ण है। घबराने की आवश्यकता नहीं थी। इस पिच पर स्ट्राइक रोटेट करना ज्यादा जरूरी थी। हमने ऐसा ही किया।

International Cricket Stadium - Mehler Texnologies - Textiles to transform

हार्दिक ने आगे कहा- यह एक सदमा देने वाला विकेट था। हालांकि, हमें पिच से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। हम इसके लिए भी पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन यह विकेट टी20 क्रिकेट के लिए नहीं बना है। क्यूरेटर या जहां हम खेलने जा रहे हैं, उन्हें इस बात को देखना चाहिए कि वे समय से पिचों को तैयार कर लें। इसके अलावा यहां कि सारी चीजों से काफी खुश हूं। इस मैदान पर 120 रन बनाने वाली टीम मैच जीत सकती है। यहां ओस ने ज्यादा भूमिका नहीं निभाई। न्यूजीलैंड के स्पिनर्स हमसे ज्यादा गेंद टर्न कराने में सक्षम रहे। गेंद अच्छी तरह घूम रही थी। यह वास्तव में एक सदमा देने वाला विकेट था।

मैच में क्या हुआ?
न्यूजीलैंड ने आठ विकेट पर 99 रन बनाए। उसके लिए कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। कप्तान मिचेल सैंटनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 19 रन बनाए। माइकल ब्रेसवेल 14, मार्क चैपमैन 14, फिन एलेन 11 और डेवोन कॉनवे 11 रन बनाकर आउट हुए। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने दो विकेट झटके। हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

India vs New Zealand 2023: Cricket Score updates, Results, Schedule of IND  vs NZ 2023 | Times of India

मैच में नहीं लगा एक भी छक्का
जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। ईशान किशन 19, राहुल त्रिपाठी 13, शुभमन गिल 11 और वॉशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंद पर नाबाद 26 और हार्दिक पांड्या ने 20 गेंद पर नाबाद 15 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। मैच की दोनों पारियों में एक भी छक्का नहीं लगा। कुल 239 गेंदें फेंकी गईं, लेकिन कोई छक्का नहीं लगा। मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 30 ओवर स्पिनर्स ने डाले। न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी और माइकल ब्रेसवेल ने एक-एक विकेट लिए। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला बुधवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;