भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद अब टेस्ट की जंग के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजर 120 अंकों की हासिल करने पर होगी।
ऐसे में आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे LIVE देख सकते हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 21 फरवरी यानी शुक्रवार को खेला जाएगा।
दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जाएगा।
भारतीय समयानुसार यह मुकाबला तड़के सुबह चार सात बजे शुरू होगा और टॉस का सिक्का आधे घंटे पहले 3:30 बजे उछाला जाएगा।
मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल्स पर किया जाएगा।
स्टार स्पोर्ट्स के अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी। साथ ही साथ लाइव स्कोरबोर्ड और मैच की रियल टाइम कवरेज, रिकॉर्ड्स और अहम जानकारियों के लिए आप
amarujala.com देख सकते हैं।
भारत: मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिधिमान साहा, ऋषभ पंत, रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, इशांत शर्मा, उमेश यादव, शुभमन गिल
न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमीसन, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, टिम साउदी, डैरिल मिशेल, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग
विस्तार
भारत और न्यूजीलैंड की टीम वनडे और टेस्ट सीरीज के बाद अब टेस्ट की जंग के लिए तैयार है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत होने वाले मुकाबले में दोनों ही टीमों की नजर 120 अंकों की हासिल करने पर होगी।
ऐसे में
आइए जानते हैं कि इस मैच को कब, कहां और कैसे LIVE देख सकते हैं।