लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Ireland 1st T20: Hardik Pandya Praises Ireland Batter Harry Tector, gifts him a bat; Hardik on Ruturaj Gaikwad on not opening the match

IND vs IRE: हार्दिक पांड्या ने इस आयरिश बल्लेबाज को गिफ्ट किया बैट, कहा- आईपीएल में देखना चाहता हूं

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, डबलिन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Mon, 27 Jun 2022 05:25 PM IST
सार

रविवार को डबलिन के मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक ने कहा- हैरी टेक्टर ने कुछ शानदार शॉट खेले और जाहिर है कि वह सिर्फ 22 साल के हैं। मैंने उन्हें एक बल्ला भी गिफ्ट किया।

India vs Ireland 1st T20: Hardik Pandya Praises Ireland Batter Harry Tector, gifts him a bat; Hardik on Ruturaj Gaikwad on not opening the match
हैरी (दाएं) को बैट गिफ्ट करते हार्दिक - फोटो : BCCI

विस्तार

भारत और आयरलैंड के बीच डबलिन में खेला गया पहला टी-20 रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ। बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया। बारिश की वजह से यह मैच 12-12 ओवर का हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने चार विकेट पर 108 रन का स्कोर बनाया।

इसमें सबसे ज्यादा योगदान हैरी टेक्टर का रहा। उन्होंने 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन की तूफानी पारी खेली। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस पारी के लिए हैरी टेक्टर की तारीफ भी की है। हालांकि, दीपक हुड्डा और हार्दिक पांड्या की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया यह मैच 9.2 ओवर में जीतने में कामयाब रही।

रविवार को डबलिन के मलाहाइड क्रिकेट क्लब ग्राउंड में जीत दर्ज करने के बाद हार्दिक ने कहा- हैरी टेक्टर ने कुछ शानदार शॉट खेले और जाहिर है कि वह सिर्फ 22 साल के हैं। मैंने उन्हें एक बल्ला भी गिफ्ट किया, ताकि वह कुछ और छक्के लगा सकें और आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट भी हासिल करें। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उन्हें बस अच्छी ट्रेनिंग और सही मार्गदर्शन की जरूरत है।

हार्दिक ने कहा- सिर्फ क्रिकेट नहीं, हैरी को अपना उद्देश्य समझने की जरूरत है। उन्हें यह देखना होगा कि अगर वह अच्छी बल्लेबाजी नहीं करते हैं तो क्या गंवा सकते हैं। जिस दिन वह इन बातों को समझ जाएंगे, वह जरूर सफल होंगे। सिर्फ आईपीएल ही नहीं, हैरी फिर दुनियाभर की लीगों के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे। 

टीम इंडिया ने पहले टी-20 में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा को ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए भेजा था। हार्दिक ने इस फैसले को लेकर बताया कि ऋतुराज के काफ मसल में दर्द था। इसी वजह से वह हुड्डा को सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजने के लिए मजबूर हुए। हार्दिक ने कहा- हमारे पास जोखिम उठाकर ऋतुराज को ओपनिंग भेजने का विकल्प था, लेकिन मैं इससे सहमत नहीं था। एक खिलाड़ी का फिट होना ज्यादा जरूरी है। हमें इस फैसले से कोई नुकसान नहीं हुआ। 

मैच की बात करें तो आयरलैंड के 109 रन के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। वहीं, ईशान किशन ने 11 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाए। इसके अलावा कप्तान हार्दिक ने 12 गेंदों पर एक चौका और तीन छक्के की मदद से 24 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने दो मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed