08:03 PM, 25-Feb-2021
आखिरी मैच जीतते या ड्रॉ खेलते ही भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में होगा
07:58 PM, 25-Feb-2021
भारत ने दो दिन में 10 विकेट से जीता मैच
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर रखे गए पुनर्निमित मोटेरा स्टेडियम में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच महज दो दिन में ही खत्म हो गया। दूधिया रोशनी के नीचे पिंक बॉल से हुए इस मुकाबले में मेजबान भारतीय टीम ने अंग्रेजों को 10 विकेट से मात दी। 49 रन के आसान लक्ष्य को टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 7.4 ओवर में ही पा लिया। रोहित शर्मा 25 तो शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
07:50 PM, 25-Feb-2021
रोहित शर्मा ने छक्का मारकर जिताया मैच
आठवां ओवर लेकर आए जो रूट की रोहित शर्मा ने पिटाई कर दी। शुरुआती दो गेंदों को लगातार चौके के लिए भेजा। रोहित शर्मा ने विजयी शॉट लगाकर मैच टीम के नाम किया।
07:39 PM, 25-Feb-2021
शुभमन गिल का छक्का
अब जीत और टीम इंडिया के बीच महज 21 रन का ही फासला है। लगता है भारत मैच जल्द से जल्द खत्म करना चाहता है। चार ओवर में स्कोर 28 रन हो चुका है। जो रूट को सीधे बल्ले के साथ डाउन द ग्राउंड मारा गया यह शॉट इसका परिचायक है।
07:34 PM, 25-Feb-2021
दूसरे दिन के आखिरी सत्र का खेल शुरू
शुभमन गिल ने डिनर के बाद फेंकी गई पहली ही गेंद को चौके के लिए भेजा।
भारत का स्कोर 17/0
07:30 PM, 25-Feb-2021
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर भी भारत की निगाहें
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने के लिए भारत को यह मैच हर हाल में जीतना जरूरी थी। न्यूजीलैंड क्वालीफाई करने वाली एकमात्र टीम है।
07:26 PM, 25-Feb-2021
रोहित छह और शुभमन एक रन पर नाबाद
भारत ने सुबह अपनी पहली पारी में 145 रन बनाकर 33 रन की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड पहली पारी में 112 रन ही बना पाया था। भारत ने दूसरे दिन डिनर तक बिना किसी नुकसान के 11 रन बनाए हैं। भारत को अब जीत के लिए 38 रन चाहिए जो वह तीसरे सत्र में बना लेगा। इस तरह ये यह भारतीय धरती पर दो दिन के अंदर समाप्त होने वाला दूसरा टेस्ट मैच बन जाएगा। इससे पहले 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच दो दिन में समाप्त हो गया था।
07:18 PM, 25-Feb-2021
बल्लेबाजों के लिए काल बनी पिच
अक्षर पटेल ने विकेटों के पतझड़ के बीच मैच में 11 विकेट लेने का कारनामा किया तो रविचंद्रन अश्विन 400 विकेट के खास क्लब में शामिल हुए जिससे इंग्लैंड की टीम दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां भारत के खिलाफ अपने न्यूनतम स्कोर 81 रन पर आउट हो गई। भारत को इस तरह से जीत के लिए 49 रन का लक्ष्य मिला है और इस टेस्ट मैच का दूसरे दिन ही समाप्त होना तय है।
07:12 PM, 25-Feb-2021
डिनर तक का खेल खत्म
07:03 PM, 25-Feb-2021
दो दिन में ही गिरे 30 विकेट, इसमें से 28 स्पिनर्स ने लिए
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बल्लेबाजों की लंका लग गई। इंग्लैंड ही नहीं भारत के बल्लेबाज भी अब तक संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।
06:59 PM, 25-Feb-2021
अब जीत से महज 38 रन दूर भारत
06:53 PM, 25-Feb-2021
अबतक के खेल का लेखा-जोखा
06:49 PM, 25-Feb-2021
दूसरे ही दिन जीतने उतरा भारत
144 साल के टेस्ट इतिहास में महज 21 बार ही ऐसा हुआ है जब कोई टेस्ट मैच दो दिन में खत्म हुआ हो। आज भी कुछ ऐसी ही स्थिति सामने है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे दिन के खेल में अभी भी कम से कम ढाई घंटे का शेष है और नतीजा आज ही आएगा, यह भी तय है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल मैदान पर उतर चुके हैं।
06:46 PM, 25-Feb-2021
ऐसे गिरे इंग्लैंड के विकेट
06:40 PM, 25-Feb-2021
भारत के सामने 49 रन का आसान लक्ष्य
पांच दिन का टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही नतीजे की आस में खड़ा है। स्पिनर्स ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बवाल कर दिया। 33 रन से पीछे चल रही इंग्लिश टीम ने दूसरी पारी में 81 रन पर घुटने टेके। इस आधार पर भारत को जीत के लिए सिर्फ 49 रन बनाने हैं।