लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Australia Test Series Battles to watch: Lyon vs Pujara and Kohli, and Ashwin vs Warner and Smith

IND vs AUS: पुजारा-कोहली के सामने लियोन की चुनौती, वॉर्नर-स्मिथ के लिए खतरा बन सकते हैं अश्विन, देखें आंकड़े

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Wed, 08 Feb 2023 05:52 PM IST
सार

भारत में स्पिनर की भूमिका अहम होगी। ऐसे में लियोन ऑस्ट्रेलिया के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वह काफी अनुभवी हैं और कोहली-पुजारा को कई बार परेशान कर चुके हैं। लियोन का भारत में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार से होने जा रही है। इस सीरीज में दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है। इनमें नाथन लियोन बनाम भारतीय बल्लेबाज और रविचंद्रन अश्विन बनाम ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मुख्य है। लियोन की टक्कर मुख्यतौर पर भारत के दो बल्लेबाजों से होगी। इनमें विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा शामिल हैं।


 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
भारत में स्पिनर की भूमिका अहम होगी। ऐसे में लियोन ऑस्ट्रेलिया के एक्स-फैक्टर साबित हो सकते हैं। वह काफी अनुभवी हैं और कोहली-पुजारा को कई बार परेशान कर चुके हैं। लियोन का भारत में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। वह अब तक यहां सात टेस्ट में 30.58 की औसत से 34 विकेट ले चुके हैं। 2012-13 में भारत के पहले दौरे के बाद से उनकी औसत में काफी सुधार आया है। 2021-13 में तीन टेस्ट में उनकी गेंदबाजी औसत 37.33 थी, जो कि 2016-17 में 25.26 हो गई। इसके अलावा इकोनॉमी रेट भी 4.4 (2012-13) से 2.88 पहुंच गया।

नाथन लियोन
नाथन लियोन - फोटो : अमर उजाला
साथ ही वह अपनी ऑफ स्पिन से पुजारा और कोहली को भी परेशान करने में कामयाब रहे हैं। लियोन ने पुजारा को भारत में टेस्ट में पांच बार आउट किया है। इस दौरान उनका प्रति विकेट औसत 35.2 का रहा है। वहीं, कोहली के खिलाफ यह आंकड़े और भी बेहतर हैं। कोहली को लियोन ने चार बार आउट किया है, इस दौरान प्रति विकेट औसत 23.25 का रहा है। यानी औसतन 23.25 रन पर लियोन भारत में कोहली को आउट करते हैं। इतना ही लियोन एशिया के बाहर के स्पिनरों में एशिया में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। लियोन के नाम एशिया में 24 मैचों में 118 विकेट हैं। इस मामले में उनसे आगे सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न हैं। वॉर्न के नाम 127 विकेट हैं। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
ऑस्ट्रेलियाई पेसर Vs पुजारा और कोहली
ऑस्ट्रेलियाई टीम को टेस्ट सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा जब जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क चोटिल हो गए। हालांकि, कप्तान पैट कमिंस की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को जरूर राहत मिली होगी। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया में तो पुजारा को काफी परेशान किया है और 16.85 की औसत से सात बार पवेलियन भेजा है। वहीं, हेजलवुड ने पांच बार पुजारा को आउट किया है।

हालांकि, भारत में कमिंस और हेजलवुड मिलकर भी पुजारा को सिर्फ एक बार आउट कर पाए हैं। इस दौरान दोनों ने 152 रन लुटाए हैं। ऐसे में पुजारा इस बार भी कमिंस पर भारी पड़ सकते हैं। वहीं, कोहली की कहानी कुछ दूसरी है। उनका प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्यादा बेहतर है। पिछली बार 2017 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई थी तो कोहली ने पांच पारियों में 9.20 की औसत से 46 रन बनाए थे। 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
अश्विन Vs वॉर्नर
ऑस्ट्रेलिया ने रविचंद्रन अश्विन को काउंटर करने के लिए 21 साल के बड़ौदा के स्पिनर महेश पिथिया को नेट्स में गेंदबाजी के लिए बुलाया है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिथिया का बॉलिंग एक्शन अश्विन जैसा है। पिथिया ज्यादातर स्टीव स्मिथ को बैटिंग प्रैक्टिस करा रहे हैं। इसमें कोई दो राय नहीं कि ऑस्ट्रेलियाई टीम अश्विन का सामना करने से डरी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में अश्विन ने 23.16 की औसत से 50 विकेट लिए हैं। हालांकि, कंगारू टीम के पास एक बल्लेबाज है जो अश्विन को काउंटर कर सकता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
हालांकि, अश्विन के खिलाफ वॉर्नर भी कुछ खास नहीं कर पाए हैं। अश्विन ने उन्हें 385 गेंदों में 10 बार आउट किया है। इस दौरान अश्विन ने 182 रन लुटाए हैं। सिर्फ एक बार वॉर्नर अश्विन से पार पाने में कामयाब हुए। ऐसा 2012-13 में हुआ था जब वॉर्नर ने अश्विन के खिलाफ 79 रन बनाए थे और सिर्फ दो बार आउट हुए थे। अश्विन उन तीन गेंदबाजों में से हैं जिन्होंने वॉर्नर को टेस्ट में कम से कम 10 बार आउट किया है। उनके अलावा इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऐसा किया है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
भारतीय स्पिनर्स vs स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया को अगर भारत के खिलाफ जीतना है तो स्टीव स्मिथ को रन बनाने होंगे। भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ स्मिथ का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। अश्विन के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत 68.66 है। भारत में स्मिथ अश्विन के खिलाफ 57 के औसत से रन बनाते हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा के खिलाफ स्मिथ 45.25 की औसत से रन बनाते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
भारत में स्मिथ जडेजा के खिलाफ 37.75 की औसत से रन बनाते हैं। 2016-17 में ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर स्मिथ ने अश्विन के खिलाफ 66 की औसत से रन बनाए थे, जबकि जडेजा के खिलाफ यह 40.66 था। स्मिथ को इस बार भी खुद को साबित करना होगा। 2020-21 में भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया गई थी तो अश्विन ने स्मिथ को 124 गेंदों में 64 रन दिए थे और तीन बार पवेलियन भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;